ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या, घरेलू विवाद के चलते लगाई फांसी

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 3:22 PM IST

नोएडा के सूरजपुर पुलिस लाइन में एक पुलिस कांस्टेबल ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद चल रहा था जिस वजह से वह परेशान था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर की सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में ही स्टोर पर तैनात था. सुबह उसका शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले अनिल कुमार और उनकी पत्नी पूनम दोनों उत्तर प्रदेश पुलिस में ही तैनात हैं. इस समय दोनों की पोस्टिंग नोएडा में है. यह दोनों 2011 से उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं. सुबह सूचना मिली की अनिल ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल में पता लगा है कि अनिल ने आत्महत्या पारिवारिक विवाद के चलते की. (police man commits suicide due to family dispute) किसी बात को लेकर उनका कोई घरेलू विवाद हो गया था. उसी के बाद उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

ग्रेटर नोएडा में पुलिस कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या

ये भी पढ़ें: भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, त्यागी समाज पर की थी अभद्र टिप्पणी

अनिल सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में ही अपनी पत्नी के साथ रहता था. रात को अनिल दूसरे कमरे में सोया था और उसकी पत्नी दूसरे कमरे में सोई थी. जब सुबह उठकर पत्नी ने दरवाजा खोलने के लिए कहा तो दरवाजा नहीं खुला. उसने दरवाजे को काफी देर तक खटखटाया, उसके बाद उसने आसपास के लोगों को सूचना दी. जिसके बाद उन लोगों ने दरवाजा खोला तो देखा कि अनिल का शव फंदे से लटका था.

इसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में दुख की लहर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.