ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर कार ने ट्रक को मारी टक्कर, महिला की मौत, 3 गंभीर

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 7:13 PM IST

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार अमेज कार ने एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. (Accident on greater noida expressway) इस हादसे में कार में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कार ने ट्रक को मारी टक्कर
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कार ने ट्रक को मारी टक्कर

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर झट्टा गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पर पंचर होने के बाद एक कैंटर ट्रक खड़ा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई एक अमेज कार ने उस में टक्कर मार दी. यह हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगते ही चीख-पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिर पुलिस और वहां पर मौजूद लोगों ने गाड़ी से जैसे तैसे करके लोगों को बाहर निकाला. कार में 4 लोग सवार थे, जिसमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर हैं. पुलिस ने जैसे-तैसे गाड़ी को काटकर महिला के शव को बाहर निकाला.

यह लोग ग्रेटर नोएडा के परी चौक से नोएडा के लिए जा रहे थे. मृतका महिला का नाम सीमा खान था, जिसकी उम्र 44 वर्ष थी. यह सभा अपार्टमेंट सेक्टर 44 की रहने वाली थी. हादसे में घायल तीनों लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक है.

नॉलेज पार्क थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर एक अमेज गाड़ी खड़े कैंटर से टकराई थी. (Amaze car collided with a parked truck on expressway) जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 3 लोग घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: भाई को डूबते देख तीनों बहनों ने की बचाने की कोशिश, तीनों की मौत

एक्सप्रेस वे पर लगातार तेज रफ्तार के कारण हादसे हो रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी तेज रफ्तार में कमी नहीं आ रही. ललितपुर थाना क्षेत्र में हुआ यह हादसा भी तेज रफ्तार के कारण ही हुआ, जहां पंक्चर होने के बाद कैंटर ट्रक एक्सप्रेस वे के किनारे पर खड़ी हुई थी. तभी तेज रफ्तार कार ने पीछे से आकर जोरदार टक्कर मार दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.