ETV Bharat / state

Person Set Fire in House: घरेलू कलह से व्यक्ति ने गैस सिलेंडर पाइप निकाल कर घर में लगाई आग, 10 झुलसे

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 9:01 AM IST

Updated : Mar 10, 2023, 12:08 PM IST

गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने अपने ही घर में गैस सिलेंडर का पाइप निकाल कर आग लगा दी है. घटना में परिवार और पड़ोसी समेत 10 लोग झुलस गए है. बताया जा रहा है कि घटना के पीछे का कारण घरेलू कलह थी.

Person Set Fire in House
Person Set Fire in House

रजनीश उपाध्याय, एसीपी लोनी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पारिवारिक क्लेश के चलते एक व्यक्ति ने घर में रखे हुए गैस सिलेंडर का पाइप निकाल कर आग लगा दी है. इस घटना में परिवार के 7 सदस्य और 3 पड़ोसी झुलस गए, जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि घटना में आग लगाने वाला व्यक्ति भी घायल हुआ है.

दरअसल मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके के तिलकराम नगर कॉलोनी का है. यहां गुरुवार देर रात पुलिस को यह सूचना मिली कि एक घर में सिलेंडर फट गया है जिससे कुछ लोग घायल हो गए हैं. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में पुलिस को पता चला कि घर में सिलेंडर नहीं फटा था बल्कि उसमें से गैस लीक कर आग लगाई गई थी. आग लगाने वाला व्यक्ति घर में ही रहने वाला सुरेश था. घटना के समय घर में 7 लोग मौजूद थे जो आग की चपेट में आ गए. घटना में 3 पड़ोसी भी मामूली रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जीटीबी अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है.

यह भी पढ़ें-Fire in Audi: छतरपुर इलाके में चलती कार में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

वहीं आरोपी सुरेश भी घटना में घायल बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार घर में सिर्फ मामूली बात पर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद सुरेश ने गुस्से में रसोईं में जाकर सिलेंडर का पाइप निकाल दिया और आग लगाकर पूरे घर को जलाने का प्रयास किया. गनीमत यह रही कि आसपास के लोगों और पुलिस की तत्परता की वजह से आग ज्यादा नहीं फैली, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में बंद पड़ी टीवी फैक्ट्री में लगी आग, दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे

Last Updated : Mar 10, 2023, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.