Oath Taking Ceremony: दादरी नगर पालिका में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, अध्यक्ष सहित 25 सभासदों ने ली शपथ

author img

By

Published : May 27, 2023, 9:34 PM IST

दादरी नगर पालिका में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गीता पंडित लगातार तीसरी बार विजयी हुई. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अयूब मलिक को हराया.

दादरी नगर पालिका में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नगर निकाय चुनाव के बाद शनिवार को गौतम बुद्ध नगर की एकमात्र नगरपालिका दादरी में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान अध्यक्ष गीता पंडित और 25 वार्डो से जीते हुए सभी सभासदों को दादरी एसडीएम आलोक कुमार गुप्ता ने शपथ दिलाई.

दरअसल, दादरी नगर पालिका पर हुए निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गीता पंडित लगातार तीसरी बार विजयी हुई. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अयूब मलिक को हराया. शपथ ग्रहण के दौरान सभी सभासदों ने संविधान के अनुसार निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ ली.

इस मौके पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि दादरी की जनता ने फिर से गीता पंडित को भारी मतों से जीता कर इतिहास रचा है. उसके लिए उन्होंने नगर की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि गीता पंडित को जिताने में जग भूषण गर्ग का विशेष सहयोग रहा है. भूषण गर्म 33 वर्षों से भाजपा का झंडा उठाए हुए हैं. पार्टी उनका सम्मान करती रहेगी. जग भूषण गर्ग ने पार्टी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कहने पर चुनाव से अपना नाम पीछे हटा लिया था. उन्होंने कहा कि योगी हमारे नेता है. मुख्यमंत्री प्रदेश में लगातार विकास कर रहे हैं. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक और दादरी चेयरमैन सब आपका है. अब दादरी का चौमुखी विकास होना निश्चित है.

ये भी पढ़ें: सचिवालय से फाइल चोरी का मामला गहराया, सौरभ भारद्वाज ने कहा- BJP नेताओं पर करेंगे मानहानि का केस

गीता पंडित ने जनता का धन्यवाद किया और सभी सभासदों का आभार व्यक्त किया. साथ ही 2024 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है यह संकल्प भी लिया. इसके साथ ही दादरी विधायक तेजपाल नागर ने भी शपथ समारोह में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया. इस मौके पर सांसद डॉ महेश शर्मा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जग भूषण गर्ग सहित कई लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Sisodia's Letter To PM: पहलवानों के समर्थन में सिसोदिया ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी, कहा- बेटियों को न्याय दीजिए, वरना...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.