ETV Bharat / state

Nigerian Man Arrested: ग्रेटर नोएडा में अवैध गांजे के साथ नाइजीरियन व्यक्ति गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 7:55 PM IST

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने नाइजीरियाई व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 1 किलो 500 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया है. इस विदेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है, जिन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर कर अवैध गांजा मंगाया था.

नाइजीरियन व्यक्ति गिरफ्तार
नाइजीरियन व्यक्ति गिरफ्तार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की पुलिस टीम ने नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है. विदेशी नागरिक दिल्ली से इस गांजे को ग्रेटर नोएडा में तस्करी करने के लिए आया था, लेकिन पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने अवैध गांजा भी बरामद कर लिया है.

ग्रेटर नोएडा बीटा दो थाना पुलिस गुरुवार देर रात सिग्मा गोल चक्कर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी एक विदेशी नाइजीरियन मूल का नागरिक आता दिखाई दिया. पुलिस ने संदेह होने पर उसको रोका और जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1.5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम जीन है. वह मूल रूप से नाइजीरियन का रहने वाला है. फिलहाल नई दिल्ली में रह रहा था. आगे पूछताछ में बताया कि वह गांजे की तस्करी के लिए यहां पर आया है. ग्रेटर नोएडा में काफी संख्या में नाइजीरियन मूल के लोग रहते हैं, उन्होंने ही ऑनलाइन गांजा मंगाया था. पुलिस ने उसके कब्जे से डेढ़ किलोग्राम अवैध गांजा, दो मोबाइल फोन और एक पासपोर्ट बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: दोस्त पर आया गुस्सा तो उस पर उड़ेल दिया एसिड, आरोपी गिरफ्तार

अवैध गांजे के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार: बीटा -2 थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है. वह दिल्ली से कम दामों में अवैध गांजा खरीद कर ग्रेटर नोएडा में रहने वाले अफ्रीकी नागरिकों को ऊंचे दामों पर बेचकर अवैध धन अर्जित करता है. साथ ही पुलिस ने बताया आरोपी का वीजा अवधि भी पूर्व में ही समाप्त हो चुका है.

फिलहाल उसके बारे में एंबेसी के अधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है. इस विदेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है, जिन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर कर यह अवैध गांजा ग्रेटर नोएडा मंगाया था. गौरतलब है कि इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा में कई बार अफ्रीकी मूल के नागरिक अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Gang Rape in Delhi: MCD स्कूल की छात्रा के साथ गैंग रेप, आरोपी स्कूल चपरासी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.