ETV Bharat / state

Delhi Crime: संत नगर में पड़ोसियों के बीच पार्किंग विवाद में खूब चले लाठी-डंडे, वीडियो हुआ वायरल

author img

By

Published : Jul 22, 2023, 11:21 PM IST

दिल्ली के संत नगर इलाके में एक मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामला पार्किंग विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले में महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पार्किंग विवाद में खूब चले लाठी-डंडे
पार्किंग विवाद में खूब चले लाठी-डंडे

पार्किंग विवाद में खूब चले लाठी-डंडे

नई दिल्ली: दिल्ली के संत नगर इलाके में दो पड़ोसियों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रुप धारण कर लिया. इस दौरान पड़ोसियों के बीच जमकर लाठी और डंडे चले. अब झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की पगड़ी बांधे हुए शख्स दूसरे शख्स पर लाठी से हमला कर रहा है. वहीं, इस वीडियो में कुछ महिलाएं भी नजर आ रही है. इसे मामले में अमर कॉलोनी थाने की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वायरल वीडियो बीते 23 जून का बताया जा रहा है.

दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अमर कालोनी थाने में 23 जून को ईस्ट आफ कैलाश इलाके के संतनगर बी-ब्लाक में झगड़े की पीसीआर काल मिली थी. मौके पर जाकर पूछताछ में पता चला कि झगड़ा बी-315 और 263 के निवासियों के बीच पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था. इस दौरान दलजीत सिंह और उनके बेटे हरजाप सिंह, पत्नी कुदरत कौर और परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर दुष्यंत गोयल, मोना गोयल और कौशिकी की पिटाई कर दी.

पुलिस ने इसके बाद दुष्यंत गोयल के शिकायत पर आईपीसी की धारा 308,506, 509, 427,323 में मामला दर्ज किया. मामले में कार्रवाई करते हुए अमर कॉलोनी थाने की पुलिस ने आरोपी दलजीत सिंह और हरजाप सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं, आगे की जांच में पुलिस ने दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि एक महिला को उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिल चुकी है.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: स्पेशल सेल ने काला जठेड़ी गैंग के 2 हथियार सप्लायर्स को दबोचा, कई सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर दुकानदार के साथ की लूटपाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.