ETV Bharat / state

Delhi Crime: बदरपुर में पुरानी रंजिश के चलते भीड़ ने किया पड़ोसी के घर पर पथराव, वीडियो वायरल

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 27, 2023, 11:35 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र के अली विलेज इलाके में भीड़ द्वारा एक घर पर पथराव करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. भीड़ ने गाड़ियों में भी तोड़-फोड़ की. पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पथराव का वायरल वीडियो

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उनमें पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नजर नहीं रहा है. ताजा मामला दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र के अली विलेज की है जहां पुरानी रंजिश के चलते एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के घर पर जमकर पथराव किया. इस दौरान उपद्रवियों ने वहां खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. वहीं पीड़ित ने इस घटना का वीडियो बनाया और फिर वीडियो को वायरल कर मदद मांगी गई. इसके बाद इस पूरे मामले में दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

वायरल वीडियो में भीड़ एक घर पर पथराव करते हुए नजर आ रही है. इस दौरान भीड़ में लड़के जमकर पत्थरबाजी कर रहे हैं और घर के बाहर खड़ी वाहन में भी तोड़फोड़ कर रहे हैं. इन लड़कों में कई ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा है. दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि बदरपुर थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता अश्विनी (37) की शिकायत पर मुख्य आरोपित शैंकी और उसके सहयोगियों खिलाफ तोड़फोड़, मारपीट, दंगा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. जांच में पुलिस को पता चला कि शैंकी आपराधिक प्रवृत्ति का है और अवैध शराब का कारोबार करता है. घटना के बाद सभी आरोपित फरार चल रहे हैं. पुलिस वीडियो की मदद से आरोपितों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है.

डीसीपी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब 5.41 बजे बदरपुर थाना पुलिस को आली गांव में पथराव की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता अश्वनी कुमार ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले शैंकी से उनकी पुरानी रंजिश है. शनिवार शाम को पड़ोस में रहने वाले आरोपित शैंकी अपने साथ अमित, सचिन, सागर, चंद्रमल, चंद्रपाल, जतिन, बेबी, बिजेंदर, सोनिया उर्फ काली के साथ उनके घर पर पथराव करने लगा. इस दौरान आरोपितों ने सीसीटीवी कैमरों तोड़ने के अलावा वहां खड़े दो वाहनों में भी तोड़फोड़ की. पुलिस ने पूरे मामले में आरोपितों के खिलाफ तोड़फोड़, मारपीट, दंगा करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः

  1. Unsafe Delhi: अनजान शख्स को लिफ्ट देना बाइक सवार को पड़ा महंगा, चाकू मारकर घायल किया और लूटपाट की
  2. Crime in Delhi : शादी का झांसा देकर इंजीनियर युवती से रेप, युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.