ETV Bharat / state

दीपावली तक नहीं हुआ पूरा लोहिया पुल, AAP नेता बोले- झूठ बोलकर वोट ले लिया

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 6:55 PM IST

बदरपुर से विधायक व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सितंबर में घोषणा की थी कि लोहिया पुल दीपावली तक बनकर तैयार हो जाएगा. लेकिन दीपावली बीत जाने के बाद भी पुल पूरा नहीं हो पाया. इस बारे में स्थानीय AAP नेताओं का कहना है कि स्थानीय विधायक ने झूठ बोलकर जनता से वोट ले लिया है.

http://10.10.50.70:6060///finalout1/delhi-nle/finalout/02-December-2020/9739412_zzz.mp4
पूरा नहीं हो पाया लोहिया पुल

नई दिल्ली: बदरपुर से विधायक व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बीते सितंबर महीने में यह घोषणा की थी कि उनके विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाला लोहिया पुल दीपावली तक बनकर तैयार हो जाएगा, लेकिन यह पुल दीपावली के बीत जाने के बाद भी अभी नहीं बन पाया है. इसके निर्माण अभी भी अधूरा है, हालांकि निर्माण कार्य अभी चल रहा है.

पूरा नहीं हो पाया लोहिया पुल


'यूपी सरकार निर्माण समय पर नहीं करा पा रही'


वही बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय AAP नेताओं का कहना है कि स्थानीय विधायक को सिर्फ झूठे वादे करना है उनके वादे कभी पूरे नहीं होते. उन्होंने झूठ बोलकर वोट ले लिया अब उनको क्षेत्र से कोई मतलब नहीं है. साथ ही आम आदमी पार्टी के बदरपुर से अध्यक्ष श्री चंद बोहरा ने बताया कि लोहिया पुल के निर्माण के लिए दिल्ली सरकार के द्वारा राशि दी जा चुकी है. लेकिन उसके बावजूद भी यूपी सरकार जहां भाजपा की सरकार है वह इसका निर्माण समय पर नहीं करा पा रही है. जबकि इसके लिए दिल्ली सरकार द्वारा करीब दो करोड़ 30 लाख के धनराशि दी जा चुकी है.


जर्जर लोहिया पुल से लोगों को हो रही असुविधा


बता दें बदरपुर विधानसभा क्षेत्र का लोहिया पुल जर्जर हो चुका है. लेकिन यहां दूसरे पुल का निर्माण नहीं होने की वजह से यह पुल लोगों के लिए असुविधा का कारण बना हुआ है. इस पुल के बदले में लंबे समय से यहां पर पुल निर्माण की बात की जाती है. इसी कड़ी में यहां से स्थानीय विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी द्वारा बीते सितंबर महीने में घोषणा की गई थी कि इस पुल का निर्माण दीपावली तक पूरा हो जाएगा. इसको दीपावली में क्षेत्रवासियों को के लिए खोल दिया जाएगा. लेकिन इसका निर्माण दीपावली के बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.