ETV Bharat / state

दिल्ली में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा का समापन, उपराज्यपाल ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 11:10 AM IST

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत दक्षिणी दिल्ली लोकसभा की सभी विधान सभाओं में 18 दिसम्बर से शुरू हुए क्रिकेट, वॉलीबॉल और खो-खो टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले महरौली-बदरपुर रोड़ स्थित तुगलकाबाद ग्राउंड में खेले गए. टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (lg vinay kumar saxena) मौजूद रहे.

delhi news
उपराज्यपाल ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत

उपराज्यपाल ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत

नई दिल्ली: सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत खेले गए खो-खो, वॉलीबॉल, क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में रविवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (lg vinay kumar saxena) शामिल हुए. इस दौरान उपराज्यपाल ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के तुगलकाबाद में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत टूर्नामेंट का आयोजन 18 से 25 दिसंबर के बीच किया गया था. फाइनल मैच के विजेता टीम के खिलाड़ियों को एलजी ने पुरस्कृत किया. इस दौरान दिल्ली जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. सांसद रमेश बिधूड़ी ने ग्रामीण क्षेत्र से खेल स्पर्धा देखने आए बुजुर्गों व गणमान्य लोगों को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया.

उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी को बधाई देते हुए कहा कि रमेश बिधूड़ी ने लगातार दूसरे वर्ष यह आयोजन किया है, जो काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि तुगलकाबाद का यह ग्राउंड खिलाड़ियों के लिए समर्पित होगा. सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें 3700 से 4000 के संख्या में अलग-अलग खेलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस टूर्नामेंट के दौरान दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के सभी विधान सभाओं में 18 दिसम्बर से शुरू हुए क्रिकेट, वाॅलीबाॅल और खो-खो टूनार्मेन्ट के फाइनल मुकाबले महरौली-बदरपुर रोड़ स्थित तुगलकाबाद ग्राउंड में खेले गए.

क्रिकेट फाइनल मैच

क्रिकेट का फाइनल मैच संगम विहार की टीम ने जीता. वाॅलीबाॅल शूटिंग फाइनल मैच देवली की टीम ने जीता. इसमें दूसरे स्थान पर लाडो सराय की टीम व तीसरे स्थान पर महिपालपुर की टीम रही. वाॅलीबाॅल स्मैश फाइनल खानपुर की टीम ने जीता, जिसमें दूसरे स्थान पर कप्तान अंकित की टीम रही व तीसरे स्थान पर मीठापुर की टीम रही. खो-खो फाइनल मुकाबला पालम की टीम ने जीता, जिसमें दूसरे स्थान पर प्रहलादपुर टीम रही, तीसरे स्थान पर बदरपुर और राजनगर की टीम रही.

उपराज्यपाल ने किया विजेता टीमों को पुरस्कृत

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना एवं डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने क्रिकेट विजय टीम प्रथम को 21000 रुपये, द्वितीय को 15000 रुपये, तृतीय को 11000 रुपये. वाॅलीबाॅल शूटिंग में प्रथम आने वाली टीम को 11000 रुपये, द्वितीय को 7100 रुपये, तृतीय टीम को 5100 रुपये, वाॅलीबाॅल स्मैश प्रथम टीम को 11000 रुपये, द्वितीय को 7100 रुपये, तृतीय टीम को 5100 रुपये. खो-खो में प्रथम स्थान पाने वाली टीम को 11000 रुपये, द्वितीय को 7100 रुपये, तृतीय टीम को 5100 रुपये और चैथा स्थान पाने वाली टीम को 5100 रुपये की इनाम राशि पुरस्कृत किया गया.

सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा के अंतगर्त आयोजित इन खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं में छिपी प्रतिभाएं निखरेंगीं. पीएम मोदी के खेलो इंडिया कायर्क्रम उन गरीब कमजोर वर्ग के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का मंच प्रदान करता है, जो युवा खेलों में रुचि रखते हैं. परन्तु आथिर्क कारणों से खेलों में अपनी प्रतिभाओं को प्रदशिर्त नहीं कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: जहांगीरपुरी में कारोबारी से 4 लाख रुपये की लूट का वीडियो आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.