ETV Bharat / state

जमाअत ए इस्लामी हिंद संगठन ने गाजा अस्पताल पर हुए हमले की निंदा की

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 18, 2023, 10:55 PM IST

दिल्ली में संगठन जमाअत ए इस्लामी हिंद ने गाजा अस्पताल पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा है कि इजरायली कृत्यों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. साथ ही तत्काल युद्धविराम लागू करने की मांग की है.

गाजा अस्पताल पर हुए हमले की निंदा की
गाजा अस्पताल पर हुए हमले की निंदा की

नई दिल्ली: राजधानी में जमाअत-ए-इस्लामी हिंद ने गाजा अस्पताल पर हुए हमले और वहां की जा रही हिंसा की निंदा की है. संगठन की ओर से कहा गया है कि गाजा अस्पताल पर इजराइल द्वारा किए गए हमले की हम निंदा करते हैं. इस हमले में लगभग एक हजार लोगों की जान गई है, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

संगठन के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहा कि जमाअत की नजर में यह नरसंहार मानवता के खिलाफ किया जा रहा अपराध है. इजरायली सेनाएं सभी युद्ध कानूनों और बुनियादी मानवीय मूल्यों का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए लगातार स्कूलों और अस्पतालों को निशाना बना रही हैं और मूक दर्शक बने रहने वाले शक्तिशाली देश और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं, जघन्य युद्ध अपराधों से खुद को मुक्त नहीं करा सकते. उनके हाथों पर फिलिस्तीन के निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों का खून लगा है.

वहीं संगठन के एक अन्य सदस्य ने कहा कि हम क्षेत्र में तत्काल युद्धविराम लागू करने की मांग करते हैं और इजरायली कृत्यों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. उसके राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व को संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा हाल ही में किए गए विभिन्न युद्ध अपराधों के लिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमे का सामना करने के लिए लाया जाना चाहिए. यदि हम फीलिस्तीनियों में हो रहे नरसंहार को नहीं रोकते हैं, तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में अब औद्योगिक प्रदूषण पर वार, एक महीने तक चलेगा अभियान: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

यह भी पढ़ें-Delhi Fire: कीर्ति नगर के फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियों ने पाया काबू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.