ETV Bharat / state

आईपीएल सट्टेबाजों के गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 11:08 AM IST

दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने आइपीएल मैच में सट्टेबाजी कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से पांच मोबाइल फोन, 26 हजार रुपये नगद और करीब साढ़े तीन लाख रुपये की पर्चियां और रजिस्टर बरामद किए गए हैं.

ipl bookies gang busted in kotla mubarakpur delhi
आईपीएल सट्टेबाजों के गिरोह का पर्दाफाश

नई दिल्ली: कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने आइपीएल मैच में सट्टेबाजी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बुधवार को गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. जिनमें आशीष गुप्ता, योगेश और हिमांशु रावत शामिल है. इनके पास से पांच मोबाइल फोन, 26 हजार रुपये नगद और करीब साढ़े तीन लाख रुपये की पर्चियां और रजिस्टर बरामद किए गए हैं.

आईपीएल सट्टेबाजों के गिरोह का पर्दाफाश


गुप्त सूचना पर कार्रवाई

पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोटला मुबारकपुर थाना के एसएचओ विनय त्यागी के नेतृत्व में पुलिस ने शनि बस्ती में छापेमार कार्रवाई की. जिसमें उन्होंने आइपीएल पर सट्टा लगवा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

रात में दी दबिश

पुलिस टीम बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे शनि बस्ती में दबिश देने के लिए पहुंची. जहां पुलिस ने मौके से तीन आरोपी और रजिस्टरों में अलग-अलग एंट्री से करीब साढ़े तीन लाख रुपये का लेखा जोखा बरामद किया. आरोपियों के पास से पुलिस ने 26 हजार रुपये नगद भी बरामद किये हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली जुआ निषेध एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस आरोपियों के फोन कॉल की डिटेल की सहायता से अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.