बेटे की चाहत में बेटियों के सामने पत्नी को दिया तीन तलाक

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 2:46 PM IST

Husband gave triple talaq to wife in delhi

तीन तलाक को हाल ही में गैरकानूनी घोषित करते हुए कानून बनाया गया है. इस कानून के बावजूद भी तीन तलाक की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला देश के राजधानी का है, जहां बेटे की चाहत में महिला को तीन तलाक दिया गया है.

नई दिल्ली: भले ही देश में तीन तलाक के खिलाफ संसद से कानून बन गया हो, लेकिन अब भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के सुखदेव विहार का है. जहां पर रहने वाली एक महिला को उनका पति महज इस बात के लिए तीन तलाक बोल कर चला गया है कि उनको बेटा नहीं हुआ था, सिर्फ 2 बेटियां हैं. महिला का कहना है कि उनके पति बेटे के लिए तीन तलाक देकर चले गए हैं.

पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक.

ईटीवी भारत को पीड़ित महिला ने बताया कि उनको अपना मुकदमा दर्ज करवाने के लिए अदालत की शरण लेनी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि उनके पति ने उनको महज इस बात के लिए ट्रिपल तलाक दे दिया है कि उनको बेटा नहीं हुआ. इसी बात से नाराज उनके पति ने उनको तीन तलाक दे दिया.

थाने में शिकायत दर्ज कराई तो मामला दर्ज नहीं किया

उन्होंने बताया कि उनके शादी के 23 साल बाद उनको तीन तलाक दिया गया है. पीड़ित महिला अपनी दो बेटियों के साथ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के सुखदेव विहार इलाके में रहती हैं. उनका आरोप है कि पति ने शादी के 23 साल बाद तीन तलाक दिया है क्योंकि उनको बेटा नहीं हुआ. उन्होंने इस संबंध में जब न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई तो उनका मामला दर्ज नहीं किया गया, जिसके बाद उन्होंने अदालत का शरण ली है.


बेटे की चाहत में कई बार गर्भपात कराया गया

साथ ही उन्होंने बताया कि बेटे की चाहत में पति और पति के परिजनों के द्वारा कई बार उनका गर्भपात कराया गया. उन्होंने बताया कि बीते जून में उनके पति तीन तलाक कह कर चले गए हैं. इसके बाद वह अपनी दो बेटियों के साथ अकेले रहने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें:- राऊज एवेन्यू कोर्ट: प्रिया रमानी के खिलाफ एमजे अकबर की मानहानि याचिका पर सुनवाई आज

उन्होंने कहा कि मेरे पति तब छोड़कर गए हैं, जब मेरी छोटी बेटी का एडमिशन अच्छी यूनिवर्सिटी में हो गया था. उसकी फीस के लिए पैसे की जरूरत थी. इसके अलावा उनकी बेटियों का कहना है कि शिकायत वापस लेने की धमकी दी गई. साथ ही उनका आरोप है कि हम लोगों की शिकायत पर पुलिस सही से करवाई नहीं कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.