ETV Bharat / state

Delhi road Accident: न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में  DTC बस ने 5 गाड़ियों को मारी टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल

author img

By

Published : May 24, 2023, 6:58 PM IST

Updated : May 24, 2023, 8:31 PM IST

राजधानी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक की मौत हो गई हैं. जबकि 5 लोग घायल हैं. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में भीषण सड़क हादसा
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में भीषण सड़क हादसा

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में DTC बस ने 5 गाड़ियों को मारी टक्कर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया. साउथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में डीटीसी बस ने कई गाड़ियों को रौंद दिया है. इसमें एक की मौत हो गई है. जबिक 5 लोग घायल हैं. घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का इलाज नजदीक के हॉस्पिटल में किया जा रहा है. पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हादसा बस का ब्रेक फेल होने से हुआ है.

DTC की बस ने ब्रेक फेल होने पर मारी टक्कर.
DTC की बस ने ब्रेक फेल होने पर मारी टक्कर.

राहगीरों ने बताया कि डीटीसी की क्लस्टर बस ने अचानक कई गाड़ियों को ठोकर मार दिया. लोगों ने बताया कि डीटीसी की बस ने जिन गाड़ियों को टक्कर मारी है, उनमें टैक्सी और स्कूटी शामिल है. मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया की नेहरू प्लेस की तरफ से आते हुए, महारानी बाग की तरफ जाते हुए, मशीगढ़ चौक न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में यह एक्सीडेंट हुआ है. उन्होंने बताया कि एक क्लस्टर बस जिसका रूट नंबर 534 था, उसका ब्रेक फेल हो गया. जिसकी वजह से बस ने पांच गाड़ियां को हिट किया है. बता दें कि दिल्ली में यह पहला मौका नहीं है जब डीटीसी बस किसी दुर्घटना का कारण बनी हो.इससे पहले भी कई बार डीटीसी की बस दुर्घटना का शिकार हुई है.

ये भी पढ़ें: kejriwal Meets uddhav : उद्धव से मिले केजरीवाल, केंद्र के सेवा संबंधी अध्यादेश के खिलाफ 'आप' की लड़ाई में समर्थन मांगा

DTC की बसों पर खड़े हुए सवाल: गौरतलब है कि आए दिन डीटीसी की बसों से इस तरह के हादसे होना एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है. क्या वजह है कि अक्सर डीटीसी बसों से इस तरह के हादसे होते रहते हैं. क्या इन बसों को चलाने वाले ड्राइवर फिट नहीं हैं?, या फिर बसों का उपयुक्त तरीके से रख-रखाव नहीं किया जा रहा है?. कई ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब डीटीसी प्रबंधन को तलाशने की जरूरत हैं. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो आगे भी इस प्रकार की और भी घटनाएं देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: Accident in Pragati Maidan Tunnel: डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार की मौत, देखें वीडियो

Last Updated :May 24, 2023, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.