ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: सुखपाल हत्याकांड में एसीपी और थाना प्रभारी हुए निलंबित, लापरवाही का आरोप

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 13, 2024, 3:48 PM IST

Sukhpal Murder Case: ग्रेटर नोएडा सुखपाल हत्याकांड में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे थे. इस मामल में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एसीपी सुनील कुमार गंगा प्रसाद और कासना एसएचओ देवेंद्र शंकर पांडे को हटाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुए सुखपाल हत्याकांड के मामले में ग्रेटर नोएडा एसीपी तृतीय और कासना थाना प्रभारी पर गाज गिरी है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एसीपी तृतीय सुनील कुमार गंगा प्रसाद व कासना थाना प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडे को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. सुखपाल के परिजनो ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था जिसको देखते हुए यह कार्रवाई की गई है. परिजनों का आरोप था कि 16 दिसंबर को भी सुखपाल पर हमला हुआ था लेकिन पुलिस ने इस मामले को फर्जी बताकर जांच नहीं की थी.

दरअसल, 11 जनवरी को दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घोड़ी गांव के पास नारायणा गोल चक्कर पर बाइक सवार सुखपाल को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुखपाल की तरफ से कासना थाना पुलिस को 16 दिसंबर को अपने ऊपर जानलेवा हमले की शिकायत दी गई थी. उसके बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.

आरोप है कि 16 दिसंबर को जब कासना में सुखपाल पर गोली चली. उसने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने उसी को झूठा बताते हुए किसी भी ऐसी घटना से इनकार कर दिया. घटना के दौरान सुखपाल ने अपनी जान का खतरा बताते हुए फायरिंग की बात की थी. इसके बाद 11 जनवरी 2024 को जब सुखपाल कासना से घोड़ी गांव के पास बाइक से जा रहा था तभी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

मामले में परिजनों ने कासना गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले का खुलासा करने के लिए टीमें गठित कर दी है. वहीं कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.