ETV Bharat / state

नोएडा: नए साल के जश्न में हुई जमकर मारपीट, सेल्फी को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद, कई घायल

author img

By

Published : Jan 1, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 2:52 PM IST

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी के पर्स्ट एवेन्यू सेंटर पार्क में नए साल का जश्न मनाया जा रहा था. जश्न के दौरान सोसायटी की महिलाओं के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने कोशीश की, जिसका महिलाओं ने विरोध किया. बीच बचाव करने पर लोगों के साथ भी अराजक तत्वों ने मारपीट (fighting in New Year celebration in Noida) की. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

fighting in New Year celebration in Noida
fighting in New Year celebration in Noida

नोएडा में नए साल के जश्न में हुई जमकर मारपीट

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी के फर्स्ट एवेन्यू में नए साल के जश्न में उस समय भंग पड़ गया, जब दो पक्षों में जमकर लात घुसे चलने लगे. बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने को लेकर इन लोगों के बीच विवाद शुरू हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर लात घूंसे चले (fighting in New Year celebration in Noida). इस मारपीट में 4 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

गौर सिटी वन में ही रहने वाले एक शख्स ने बताया कि वह अपने दोस्त के परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने आये थे. वहां पर सभी सोसायटी के ही लोग मौजूद थे और नए साल के जश्न की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान कुछ लोगों के द्वारा हमारी फोटो खींचे जाने लगे और सेल्फी लेने लगे, जिसका हमारे द्वारा विरोध किया गया और जैसे हमने विरोध किया तो उन लोगों ने हमारे साथ हाथापाई शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि वह 3 से 4 वह लोग थे जिन्होंने हमारे साथ मारपीट करनी शुरू की मेरे व मेरे दोस्त के साथ उन्होंने बहुत ज्यादा मारपीट की साथ ही महिलाओं के साथ भी उन लोगों ने बदतमीजी की. इस दौरान पूरी सोसाइटी में हंगामा हो गया और नए साल के जश्न में भंग पड़ गया.

ये भी पढ़ें: प्रीत विहारः दबंगों ने नेपाली मूल के युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, Video वायरल

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि नए साल के जश्न को लेकर गौर सिटी के फर्स्ट एवेन्यू में सोसायटी के लोग इकट्ठा हुए थे और वहां पर सेलिब्रेट कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों के द्वारा सेल्फी लेने को लेकर विवाद हो गया. इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जिले के डीसीपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के किराड़ी निवासी कामरान उर्फ साहिल के रूप में हुई है, जो पहले भी दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. बहरहाल पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पांच मामलों को सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में शादीशुदा महिला की खौफनाक दास्तान, दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर की पहले प्रेमी की हत्या

Last Updated :Jan 1, 2023, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.