ETV Bharat / state

गोविंदपुरी: ETV भारत की खबर का असर, एजेंसियों ने हटाया अतिक्रमण

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 1:26 PM IST

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके के गुरु रविदास मार्ग में चल रहे अतिक्रमण की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. इस खबर के कारण गर निगम सहित अन्य एजेंसियों ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर यहां से अतिक्रमण हटाया.

encroachment removed from govindpuri guru ravidas marg after etv bharat news coverage
ETV भारत की खबर का ऐसा हुआ असर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके के गुरु रविदास मार्ग में हो रहे अतिक्रमण की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर का ऐसा हुआ कि यहां पर नगर निगम सहित अन्य एजेंसियों ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया. ज्वाइंट ऑपरेशन 2 दिन चलाया गया, जिसके बाद अब गोविंदपुरी का ट्रैफिक जाम मुक्त हुआ.

ETV भारत की खबर का ऐसा हुआ असर

4 विभागों ने शुरू की मुहिम

गोविंदपुरी गुरु रविदास मार्ग पर सोमवार को एमसीडी के 4 विभागों सहित पीडब्ल्यूडी और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा अतिक्रमण को हटाने की मुहिम शुरू की गई. जहां यहां पर रेहड़ी-पटरी को हटाया गया. वहीं सड़कों पर पार्क की गई गाड़ियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई. कई गाड़ियों को क्रेन के द्वारा उठाया भी गया. इस कार्रवाई के बाद गोविंदपुरी के गुरु रविदास मार्ग पर लोगों को जाम से मुक्ति मिलती दिखी और ट्रैफिक यहां पर पहले की अपेक्षा जाम फ्री चल रहा है. हालांकि यह देखना होगा कि ये कार्रवाई कब तक कायम रहती है.

बता दें कि गोविंदपुरी क्षेत्र के गुरु रविदास मार्ग पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण की समस्या थी. जिसकी वजह से यहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी और लोगों को घंटों जाम में फसना पड़ता था. ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ इस खबर को दिखाया, जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की मुहिम नगर निगम सहित अन्य एजेंसियों के द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.