ETV Bharat / state

Delhi Mumbai Expressway: यमुना किनारे बन रहा है डीएनडी से जैतपुर के बीच एलिवेटेड रोड

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 2:47 PM IST

दिल्ली को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए यमुना के किनारे एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है. एलिवेटेड रोड डीएनडी से जैतपुर तक बनेगा.

Elevated road is being built on banks of Yamuna
Elevated road is being built on banks of Yamuna

यमुना किनारे बन रहा है डीएनडी से जैतपुर के बीच एलिवेटेड रोड.

नई दिल्ली: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के सोहना से लेकर राजस्थान के दौसा के बीच किया है. वहीं राजधानी दिल्ली में इस एक्सप्रेसवे के लिंक रोड के तहत दिल्ली के डीएनडी से जैतपुर तब एलिवेटेड सड़क बनाया जा रहा है, जो छह लेन का है. यह सड़क डीएनडी से शुरू हो कर यमुना किनारे से हो कर जाकिर नगर, जामिया नगर, शाहीन बाग होते हुए कालिंदीकुंज जैतपुर तक जा रहा है.

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के द्वारा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से दिल्ली को डायरेक्ट लिंक देने के लिए डीएनडी फ्लाईओवर से हरियाणा के सोहना के बीच एक लिंक रोड बना रही है, जिस पर 5063 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. लिंक रोड के तहत डीएनडी से जयपुर के बीच एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया जा रहा है. यह रोड 9 किलोमीटर का है. जैतपुर से मीठापुर से हो कर यह सड़क आगे हरियाणा के फरीदाबाद में जाएगी. वहीं डीएनडी जयपुर के बीच बनाया जा रहा है. एलिवेटेड सड़क सिक्स लेन का है. इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य अप्रैल 2024 तक रखा गया है.

बताते चलें कि एनएचएआई के द्वारा देश में सबसे बड़े एक्सप्रेसवे का निर्माण दिल्ली मुंबई के बीच कराया जा रहा है, जिसके पहले फेज़ का (हरियाणा के सोहना से राजस्थान के दौसा तक का) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बिते 12 फरवरी को किया गया था. वहीं इस एक्सप्रेसवे के तहत दिल्ली में बनने वाले फेज़ का निर्माण कार्य भी चल रहा है. वहीं राजधानी दिल्ली में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के लिंक रोड का निर्माण डीएनडी, जाकिर नगर, जामिया नगर, शाहीन बाग कालिंदी कुंज, जैतपुर, मीठापुर होकर फरीदाबाद के बीच किया जा रहा है.

राजधानी दिल्ली में इसकी शुरुआत डीएनडी से होगी और कालिंदीकुंज, जैतपुर, मीठापुर होकर आगे हरियाणा के फरीदाबाद में प्रवेश करेगा. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद दिल्ली मुंबई के बीच यात्रा 24 घंटे की जगह महज 12 घंटे में तय की जा सकेगी. वहीं इस एक्सप्रेसवे के तहत राजधानी दिल्ली के सरिता विहार, जामिआ नगर, शाहीन बाग, मदनपुर खादर, कालिंदीकुंज, जैतपुर, मीठापुर, मोलरबंद और बदरपुर क्षेत्रों के लाखों लोग सीधा इस एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएंगे. साथ ही कालिंदीकुंज के जरिए उत्तर प्रदेश के नोएडा भी इस तरफ से जुड़ जाएगा.

बता दें इस एक्सप्रेसवे के तहत देश की राजधानी और वित्तीय राजधानी को आपस में जोड़ने की योजना है, साथ ही इस एक्सप्रेसवे के तहत देश के 6 प्रमुख राज्यों के (दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र) के प्रमुख शहरों को आपस में जोड़ा जा रहा है, जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. जहां इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद राजधानी दिल्ली से मुंबई की यातायात सुगम होगी. इसके साथ ही हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात के प्रमुख शहरों से भी दिल्ली की दूरी काफी कम होगी और लोगों को यात्रा करने में सरलता होगी.

ये भी पढ़ें: MCD Mayor Election: रमेश बिधूड़ी ने आप पर साधा निशाना, कहा- केजरीवाल करते हैं नौटंकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.