ETV Bharat / state

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के बीच हुआ समझौता

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 10:58 PM IST

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के साथ शिक्षा समझौते के एमओयू पर हस्ताक्षर किया है. इसकी मदद से अब छात्र वेस्टर्न सिडनी विवि से शहरी कृषि, शहरी वानिकी, ग्रीन सिटी, जल संरक्षण आदि विषयों पर कोर्स व रिसर्च कर सकेंगे.

s
s

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के बीच सोमवार को शिक्षा समझौते के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए. इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया जिसमें उन्हें विदेशी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने और डब्ल्यू एस यू और उनके कार्यक्रम के बारे में जानने का अवसर प्राप्त हुआ. इस समझौते के अन्तर्गत अनुसंधान और शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से तथा अन्य इंटर डिसिप्लिनरी विषयों के साथ एक-कोशिकीय और बहु-कोशिकीय जीवन रूपों, रोग निदान, कैंसर जीव विज्ञान, जीनोमिक्स और जीनोम इंजीनियरिंग, फसल सुधार, ऊतक संस्कृति, संरचना-आधारित दवा डिजाइन, उपन्यास एंटीबायोटिक दवाओं के विकास जैसे आपसी हित के विषय शामिल होंगे.

इस मौके पर वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के डिप्टी वाइस चांसलर प्रो डेबोरा स्वीनी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी एक विश्वसनीय यूनिवर्सिटी है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय पहुंचा और शैक्षणिक उत्कृष्टा और प्रभात संचालित अनुसंधान के लिए प्रतिष्ठित है. साथ ही अपनी शोध ताकत और नवाचारओं के लिए विश्व स्तर में मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में से एक है. वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑस्ट्रेलिया भारत व्यापार परिषद और पूर्व मंत्री जोड़ी मैके ने कहा कि यह समझौता ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के साथ उनकी बैठकों का परिणाम है. जो वैश्विक स्तर पर विदेशी निवेश बढ़ाने के संबंध में दिसंबर 2022 में हुआ था.

ऑस्ट्रेलिया ने उत्तर प्रदेश सरकार का इन्वेस्टर्स समिट के दौरा लिए किया था. जिसमें विदेशी निवेश हेतु ऑस्ट्रेलिया आई थी. वहीं, इस समझौते की नींव रखी गई थी. यह समझौता भारत का ऑस्ट्रेलिया के साथ एक मुक्त व्यापार समझौता है. यह समझौता ज्ञापन आने वाले भविष्य में अकादमिक अनुसंधान रुचि और संकाय और छात्रों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में एक बड़ी भूमिका निभाएगा.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में कुत्ता पालने का शौक पड़ेगा महंगा! नहीं कराया रजिस्ट्रेशन तो अप्रैल से भरना पड़ेगा जुर्माना

उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने जीबीयू और डब्ल्यू एस यू के बीच सेतु के रूप में काम किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि दोनों संस्थाएं मिलकर आपसी हित के क्षेत्र में काम करने की संभावनाएं तलाशेगी. अकादमिक और एमओयू समिति के अध्यक्ष प्रो एनपी मेलकनिया ने मुख्य रूप से रूचि के क्षेत्र के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि जहां दोनों संस्था एक निकट भविष्य में प्रमुख फोकस के साथ काम करने जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Free Dental Checkup : नोएडा के थानों में फ्री हेल्थ चेकअप, 50 जवानों ने करवाया दातों का टेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.