ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने गोविंदपुरी एक्सटेंशन का चौराहा किया सील, सैनिटाइजेशन जारी

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 11:13 AM IST

Updated : Apr 15, 2020, 1:46 PM IST

गोविंदपुरी एक्सटेंशन के चौराहे को दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग के जरिए पूरी तरीके से सील कर दिया है. चार रास्तों के इस चौराहे पर हर जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है. एएसआई फयाज अहमद ने बताया कि वो लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को समझा रहे हैं कि वो घर पर रहे अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करें.

Govindpuri intersection seal
गोविंदपुरी एक्सटेंशन चौराहा सील

नई दिल्ली: कालकाजी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गोविंदपुरी एक्सटेंशन को लॉकडाउन के चलते सील कर दिया गया है. गोविंदपुरी एक्सटेंशन के चौराहे को दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग के जरिए पूरी तरीके से सील कर दिया है. चार रास्तों के इस चौराहे पर हर जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है. जिसके चलते ना तो किसी को अंदर जाने की अनुमति है और ना ही कोई बाहर आ सकता है. इसके लिए सुरक्षाकर्मी हर वक्त यहां पर तैनात है.

पुलिस ने चौराहे पर लगाई बैरिकेडिंग
हो रहा है कीटनाशक दवाई का छिड़काव
इतना ही नहीं लगातार सैनिटाइजेशन का काम भी यहां पर किया जा रहा है. आसपास झुग्गी बस्ती के इलाके में सैनिटाइजेशन की टीम रोजाना कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर रही है. जिससे कि जल्द से जल्द कोरोना जैसी महामारी को खत्म किया जा सके. इसके अलावा एएसआई फयाज अहमद ने बताया कि वो लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को समझा रहे हैं कि वो घर पर रहे अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करें. लॉकडाउन का पालन करें. इसके लिए वो लोगों को प्यार से और थोड़ी सख्ती कर समझा रहे हैं.
सभी रास्तों पर पुलिस ने की बैरिकेडिंग
ड्यूटी पर तैनात एएसआई ने बताया कि गोविंदपुरी एक्सटेंशन का ये इलाका बेहद भीड़भाड़ वाला इलाका है. यहां पर दो मेन मार्केट भी हैं, मछली मार्केट और डीडीए फ्लैट की सेंटर मार्केट भी है. इसीलिए लगातार लोगों की आवाजाही बनी रहती है. लेकिन हमने चारों तरफ से रास्तों पर बैरिकेडिंग कर इसे ब्लॉक कर दिया है. जिससे किसी को भी इस बैरिकेडिंग से बाहर या अंदर जाने की अनुमति नहीं है. इसके साथ यदि कोई वाहन यहां से आ रहा है, तो पूरी जांच-पड़ताल के साथ ही उसे आगे जाने दिया जा रहा है. यदि जरूरी काम नहीं है, तो हम लोगों को वापस उनके घर भेज रहे हैं.
Last Updated :Apr 15, 2020, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.