ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने झपटमारी करने वाले पति-पत्नी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : May 10, 2020, 11:15 AM IST

देशबंधु गुप्ता रोड थाने की सिद्धीपुरा पुलिस चौकी ने बंटी-बबली के एक गैंग का भांडाफोड़ किया है. दोनों स्कूटी पर झपटमारी की वारदात को अंजाम देते थे. पति-पत्नी मिलकर झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते थे. दोनों नशे की लत पूरी करने के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम देते थे.

bunty-babli couple do snatching arrested
झपटमार पति-पत्नि गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी में पुलिस ने एक ऐसे शातिर पति-पत्नी उर्फ बंटी और बबली को गिरफ्तार किया है, जो लॉकडाउन का फायदा उठाकर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि सेंट्रल जिले के देशबंधु गुप्ता रोड में पिछले कुछ दिनों से एक लड़की स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के कई सीसीटीवी खंगालने के बाद एक तस्वीर सामने आई कि एक स्कूटी में एक लड़का और लड़की स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

झपटमार पति-पत्नि गिरफ्तार

पहले से 31 मामले दर्ज

आरोपियों की पहचान अर्जुन उर्फ करण उर्फ छंगा (25) और वैशाली कौशल (20) के रूप में हुई है. अर्जुन के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में 31 मामले दर्ज हैं. दोनों ही ड्रग्स एडिक्ट हैं. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी से लूट, झपटमारी और चोरी के छह मामले सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने इनसे 4 मोबाइल फोन और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है.

मामले की छानबीन जारी

दोनों चोरी की एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते थे. अर्जुन स्कूटी चलाता था जबकि वैशाली स्कूटी के पीछे बैठकर झपटमारी की वारदातों को अंजाम देती थी. मामले की छानबीन के लिए देशबंधु गुप्ता रोड थाना प्रभारी मधुकर राकेश, सिद्धीपुरी चौकी इंचार्ज संदीप गोदारा और एसआई रामअवतार की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.