ETV Bharat / state

जोर बाग में थ्री लेयर बैरिकेडिंग, लोगों को किया जा रहा वापस

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 5:24 PM IST

कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली की सीमाओं के आसपास ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. किसान संगठनों ने एक फरवरी को दिल्ली के अलग-अलग जगहों से संसद की ओर पैदल मार्च करने का भी एलान किया है. वहीं जोर बाग में दिल्ली पुलिस द्वारा 3 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है, ताकि किसान अंदर न आएं.

delhi police 3 layers barricading ar jor bagh
पुलिस ने की 3 लेयर की बैरिकेडिंग

नई दिल्लीः तीनों नए कृषि कानून के खिलाफ पिछले 62 दिनों से आंदोलन कर रहे किसान गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ की तर्ज पर दिल्ली की सीमाओं के आसपास ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. इतना ही नहीं किसान संगठनों ने एक फरवरी को दिल्ली के अलग-अलग जगहों से संसद की ओर पैदल मार्च करने का भी एलान किया है. वहीं सरकार की तरफ से दिल्ली पुलिस, अर्द्धसैनिक बल तैनात कर दिया गया है.

पुलिस ने की 3 लेयर की बैरिकेडिंग.

दिल्ली के जोर बाग में राज्य पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स भी लगा दी गई है. थ्री लेयर बैरिकेडिंग कर दी गई है और लगातार दिल्ली पुलिस ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी रख रही है. साथ ही दिल्ली पुलिस अब आने-जाने वालों को भी वापस कर दे रही है.

बता दें कि किसान आंदोलन का समर्थन बीजेपी को छोड़कर लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां कर रही हैं, लेकिन सरकार ने अब साफ कर दिया है कि तीनों नए कानून को वापस नहीं लिया जाएगा. बल्कि उसमें कुछ संशोधन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.