ETV Bharat / state

लाल कुआं में मेट्रो निर्माण कार्य की वजह से झुग्गीयों को तोड़ने का नोटिस, 15 दिनों में खाली करने के आदेश

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 30, 2023, 9:42 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

delhi metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने तुगलकाबाद से एरो सिटी के बीच निर्माण कार्य को लेकर झुग्गियों को नोटिस जारी की है. डीएमआरसी की तरफ से झुग्गी वासियों को 15 दिन का समय दिया गया है.

समस्या बताते लोहार बस्ती के प्रधान संजय

नई दिल्ली: दिल्ली के एमबी रोड, लालकुआं स्थित तुगलकाबाद इलाके में बने झुग्गियों को तोड़ने का नोटिस दिया गया. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने झुग्गी वासियों को नोटिस दिया है. सबके घरों पर नोटिस चिपकाया गया है, जिसमें कहा गया है कि 15 दिनों में जगह खाली कर दें अन्यथा कार्रवाई कर उनके झुग्गियों को हटाया जाएगा. मेट्रो के चौथे फेज के अंतर्गत तुगलकाबाद से एरो सिटी के बीच निर्माण कार्य चल रहा है. इसी की वजह से मेक ए नोटिस डीएमआरसी द्वारा दिया गया है. जिसके बाद वह अपनी झुग्गियों के बदले घर की मांग कर रहें हैं.

बस्ती में रहते हैं 100 परिवार: लाल कुआं स्थित लोहार बस्ती के प्रधान संजय ने बताया कि यहां पर करीब 100 परिवार रहते हैं. इलाके का कई बार सर्वे किया गया है और इन लोगों को उनके झुग्गियों के बदले मकान देने का वादा किया गया था. अब बिना मकान दिए यहां के रहने वाले लोगों को अपने झुग्गियों को हटाने का नोटिस दिया गया है, जिसके लिए 15 दिनों का समय दिया गया है. यह अवधी 10 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा. यहां पर करीब 100 परिवारों की झुग्गियां है जिसमें 500-600 के करीब लोग रहते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन 1 अक्टूबर को 90 स्थानों पर चलाएगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

पहले भी किया गया था वादा: प्रधान ने कहा कि पहले हम लोगों को जगह दिलानी चाहिए फिर हम लोग को हटाया जाए. इस तरीके से हटाया जाएगा तो हम लोग कहां जाएं. यहां हम लोग लंबे समय से रहते आ रहे हैं. दिल्ली में 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेल के दौरान हमें दिल्ली के अलग-अलग जगह से हटकर यहां बसाया गया था और उस दौरान भी फ्लैट देने का वादा किया गया था.

ये भी पढ़ें: DMRC Travel APP: मोबाइल से क्यूआर टिकट खरीदने के लिए दिल्ली मेट्रो ने की डीएमआरसी ट्रैवल ऐप की शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.