ETV Bharat / state

ढाबे से आभूषणों के बैग सहित कार चोरी, कार अलीगढ़ से बरामदस लेकिन गहनों के बैग गायब

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 26, 2023, 3:37 PM IST

stolen car recovered from Aligarh but jewelry bag missing: दिल्ली से जौनपुर जा रहे व्यापारी की कार यमुना एक्सप्रेसवे से उस समय गायब हो गई जब व्यापारी खाना खाने के लिए एक ढाबे पर रूका. व्यापारी के अनुसार कार में दो गहनों से भरे बैग भी रखे थे. हालांकि, पुलिस की जांच के दौरान कार अलीगढ़ के पास से मिल गई लेकिन उसमें रखे गहने के दो बैग गायब है.

ढाबे से आभूषणों के बैग सहित कार चोरी
ढाबे से आभूषणों के बैग सहित कार चोरी

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में ढाबे पर खाना खाने के दौरान एक व्यापारी की कार चोरी हो गई. कार में ज्वेलरी से भरा बैग भी रखा था. पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. पीड़ित व्यापारी की चोरी हुई कार कुछ समय बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर अलीगढ़ क्षेत्र में मिली है. जबकि, उससे ज्वेलरी से भरा बैग गायब है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से जौनपुर लौट रहे व्यापारी ने खाना खाने के लिए एक ढाबे पर कार को रोका. इसके बाद वह खाना खाना खाने लगा और जब वह खाना खाकर लौटा तो उनकी कार वहां से गायब थी. पीड़ित व्यापारी ने कार की चोरी की शिकायत जेवर पुलिस से की. पीड़ित व्यापारी जौनपुर निवासी व्यापारी गंगेश सोनी ने जेवर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार को अपनी इनोवा कार से ड्राइवर विवेक और मुनीष के साथ दिल्ली से जौनपुर जा रहा था.

ये भी पढ़ें :क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, छह वाहन बरामद

दिल्ली में चांदनी चौक से आभूषण के बैग लेकर जा रहे थे जौनपुर : सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार की तलाश शुरू कर दी. तलाश करने पर व्यापारी की इनोवा कार अलीगढ़ क्षेत्र में मिली, लेकिन उसमें रखे ज्वेलरी के दो बेग गायब है. पीड़ित गंगेश सोनी ने बताया कि वह दिल्ली में श्री ज्वेलर्स कूचा महाजनी चांदनी चौक स्थिति मनोज कुमार के पास गए थे. जहां से व्यापार के लिए सोने की विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी की एक बैग में लेकर जा रहे थे. वही एक बैग मनोज कुमार ने इनको दिया था और कहा था कि जौनपुर में इस बैग को राजेश यादव को देना है.

पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला लग रहा संदिग्ध : शिवा ढाबे पर खाना खाने के दौरान उनकी कार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. उनकी कार कुछ समय बाद अलीगढ़ क्षेत्र में मिल गई, लेकिन दोनों बेग गायब है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर जेवर थाने पर मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. क्योंकि पीड़ित व्यापारी ने एक बैग में तो सोने के आभूषण बताए है, लेकिन दूसरे बैग के अंदर सामान की सूची अभी उपलब्ध नहीं कराई है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में 4 नाबालिग सहित सात को दबोचा, शराब के लिए कम पड़ गए थे पैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.