ETV Bharat / state

मारपीट में व्यक्ति की मौत पर परिजनों का फूटा गुस्सा, आरोपियों को पकड़ने के लिए शव को कोतवाली में रखकर किया प्रदर्शन

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 25, 2023, 7:53 PM IST

PROTEST WITH DEAD BODY AT POLICE STATION : ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र में करीब 5 महीने पहले हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई. मौत के बाद मृतक के परिजनों ने थाने पर शव को रखकर मामले में 4 गिरफ्तार आरोपियों पर धाराएं बढ़ाने और फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की.

मारपीट में मौत के बाद शव के साथ प्रदर्शन
मारपीट में मौत के बाद शव के साथ प्रदर्शन

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र में बीते जून में हुई मारपीट के मामले में घायल हुए व्यक्ति की इलाज के बाद शुक्रवार मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने शव को कोतवाली में रखकर मामले में गंभीर धाराएं बढ़ाने और फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को मामले में अन्य धाराएं बढ़ाने और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया .

चोरौली गांव में 25 जून 2023 को हुई थी मारपीट :दरअसल, जेवर थाना क्षेत्र चोरौली गांव में 25 जून 2023 को साहब सिंह और उसी गांव के राकेश, संजीव, प्रिंस, राहुल और कपिल सहित अन्य लोगों से झगड़ा हो गया और उसके बाद मारपीट हो गई. जिसमें साहब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था.उस दौरान जेवर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी संजीव, प्रिंस, राहुल और रॉबिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अस्पताल से डिस्चार्ज होकर साहब सिंह इलाज के बाद घर पहुंच गए. जहां दो दिन पहले उनकी दोबारा तबीयत खराब हुई और फिर अस्पताल में 24 नवंबर 2023 को उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :नोएडा पुलिस की सीमेंट से भरे ट्रैक्टर की लूट करने वाले बदमाशों से मुठभेड़, गोली लगने से चारों आरोपी घायल


पीड़ित की शिकायत पर 4 आरोपियों की हुई थी गिरफ्तारी :एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि जेवर थाना क्षेत्र के चारोली गांव में 25 जून 2023 को पवन कुमार ने पुलिस से मामले की शिकायत की. शिकायत में पवन कुमार ने बताया कि उसके पिता साहब सिंह जब वो खेत से वापस आ रहे थे तभी गांव के ही राकेश, कुलदीप, संजीव, प्रिंस, राहुल और कपिल ने उन पर हमला करते हुए मारपीट शुरू कर दी. जिसमें साहब सिंह को गंभीर चोटें आई और इलाज के लिए जेवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जेवर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी संजीव, प्रिंस, राहुल और रॉबिन को उसी दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई -एडीसीपी :इलाज के बाद साहब सिंह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर आ गए लेकिन दो दिन पहले उनकी अचानक तबीयत खराब हुई जिसके बाद अस्पताल में उनको भर्ती कर दिया गया .जहा 24 नवंबर को अस्पताल में उनकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने शनिवार को जेवर थाने में शव को रखकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले में गंभीर धाराएं बढ़ाने की मांग की. पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझ कर शांत कराया और मामले में गंभीर धाराएं बढ़ाने और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया .एडीसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में 4 नाबालिग सहित सात को दबोचा, शराब के लिए कम पड़ गए थे पैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.