ETV Bharat / state

ABVP छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, Jamia University में CUET के सभी कोर्सेज लागू करने की मांग

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 7:23 PM IST

दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में ABVP के द्वारा CUET के सभी कोर्सेज को जामिया में लागू कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया गया.

ABVP छात्रों का जोरदार प्रदर्शन
ABVP छात्रों का जोरदार प्रदर्शन

ABVP छात्रों का जोरदार प्रदर्शन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में से एक जामिया मिल्लिया इस्लामिया के वीसी ऑफिस के गेट के बाहर एबीवीपी के छात्रों द्वारा जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया गया. छात्र संगठन एबीवीपी का कहना है कि यूनिवर्सिटी में CUET के सभी कोर्सेस के लिए अनुमति नहीं दी गई है. इसी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्वविद्यालय के गेट के बाहर प्रर्दशन और नारेबाजी किया गया है. छात्रों का मांग है कि CUET के सभी कोर्सेज विश्वविद्यालय में लागू होने चाहिए.

एबीवीपी से जुड़े छात्रों का कहना है कि भारत के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए यूजीसी ने एक प्रवेश परीक्षा कराने का निर्णय लिया था. जामिया प्रशासन ने इसे नहीं माना. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के ज्ञापन देने के बाद जामिया प्रशासन ने कुछ विषयों में इस वर्ष से तथा बचे हुए विषयों में अगले वर्ष 2024 से सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश लेने की बात कही थी. एबीवीपी सभी पाठ्यक्रमों में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश न देने का विरोध करती है एवं शत प्रतिशत कोर्सेज में प्रवेश सीयूईटी के माध्यम से ही करने की मांग करती है.

जामिया में ABVP छात्रों का जोरदार प्रदर्शन
जामिया में ABVP छात्रों का जोरदार प्रदर्शन

एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने बताया कि सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश छात्रों के लिए काफी सुविधाजनक होगा तथा सभी छात्रों को समान अवसर मिलेंगे. परंतु जामिआ में CUET के सभी कोर्सेज लागू नहीं होने से छात्र हितों का हनन हो रहा है. इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पीएचडी के छात्रों का स्कोर कार्ड जारी करना अभी तक लंबित है. उन्होंने प्रशासन से सीयूईटी को सभी पाठ्यक्रमों हेतु प्रवेश के लिए संस्थान के हित में जल्द जल्द उचित फैसला लेने की मांग की है.

जामिया में ABVP छात्रों का जोरदार प्रदर्शन
जामिया में ABVP छात्रों का जोरदार प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: जगत गुरु नरेंद्रानन्द सरस्वती का विवादित बयान, कहा- संप्रदाय विशेष के लोगों को मारकर ही कश्मीर में होगा अमन

एबीवीपी जामिया इकाई मंत्री नासिर खुर्शीद ने कहा कि जामिया भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है और यहां अध्ययन करने भारत के कोने-कोने से छात्र-छात्राएं अपने बेहतर भविष्य का सपना लिए आते हैं. ऐसे में सीयूईटी की एकरुपता में क्रियान्वयन न होना छात्रों के विकास में बाधक एवं पक्षपात पूर्ण सिद्ध होगा. विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन शत प्रतिशत अब तक नहीं हुआ है. ऐसे में एबीवीपी की सभी मांगों पर विश्वविद्यालय शीघ्र निर्णय ले.

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि वह केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) में सभी विषयों में प्रवेश परीक्षा को लागू करने की मांग को लेकर जामिया विश्वविद्यालय के विरुद्ध प्रदर्शन पर बैठे हैं. उनका कहना है कि कुलपति मैडम उनसे मिलकर ज्ञापन लें और शीघ्र ही जामिया में CUET के सभी विषयों में लागू करने के लिए उचित कदम उठाएं.

ये भी पढ़ें: Delhi liquor Scam: दिल्ली भाजपा ने AAP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, केजरीवाल के इस्तीफे पर अड़े BJP नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.