ETV Bharat / state

गाजियाबाद में किशोरी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 19, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 5:04 PM IST

गाजियाबाद में एक 15 वर्षीय किशोरी द्वारा आत्महत्या करने की घटना सामने आने के बाद परिवार शोक में डूब गया है. पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है और मामले में आगे की जांच की जा रही है.

15 year old girl commits suicide in Ghaziabad
15 year old girl commits suicide in Ghaziabad

स्वतंत्र सिंह, एसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 15 वर्षीय किशोरी द्वारा आत्महत्या करने की घटना सामने आई है. हालांकि आत्महत्या का कारण अभी साफ नहीं हो पाया हैं. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसकी गहनता से जांच की जा रही है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

दरअसल गाजियाबाद के इंदिरापुरम के वसुंधरा सेक्टर 1 में रविवार सुबह 10 बजे 15 वर्षीय किशोरी का शव घर में मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. मृतक किशोरी की दादी ने पुलिस को बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे लड़की ने अपने भाई को चिप्स लेने भेज दिया. जब वह वापस लौटा तो लड़की ने अंदर से कमरा बंद कर लिया था. भाई ने परिवार को इसकी सूचना दी.

गाजियाबाद में किशोरी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

यह भी पढ़ें-Delhi: सफदरजंग के अर्जुन नगर में 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

लड़की ने शनिवार रात को सुसाइड किया था लेकिन पूरी रात परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी. इसके अलावा पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है उसकी हैंडराइटिंग भी समझ नहीं आ रही है. इसलिए हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. बच्ची के माता-पिता मेहनत मजदूरी करके गुजारा चलाते हैं. पुलिस को पता चला है कि बच्ची एक युवक से परेशान थी. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

मामले में इंदिरापुरम के एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना है कि सुसाइड नोट की जांच एक्सपर्ट से करवाई जा रही है. साथ ही मामले के सभी पहलुओं की जांच भी की जा रही है. पुलिस के सामने यह सवाल है कि किशोरी ने इतना बड़ा कदम किसके दबाव में उठाया.

घटना के बाद किशोरी के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक किशोरी कुछ दिनों से परेशान दिख रही थी.

यह भी पढ़ें-निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

Last Updated : Feb 19, 2023, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.