ETV Bharat / state

Young Leader Committed Suicide: ग्रेटर कैलाश में युवा नेता को लगी थी गोली, इलाज के दौरान दम तोड़ा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 23, 2023, 11:42 AM IST

Updated : Sep 23, 2023, 12:26 PM IST

दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक युवा नेता ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने बताया कि यह घटना गत 20 सितंबर रात साढ़े 12 बजे की है. युवा नेता करण बांका को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में रहने वाले एक युवा नेता ने खुदकुशी कर ली है. इस नेता की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि उसने खुद को गोली मार ली. मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना 20 सितंबर की रात 12:30 बजे के आसपास मिली थी. बताया गया था कि ग्रेटर क्लास पार्ट-1 के एस ब्लॉक में रहने वाले करण बांका बाथरूम में फिसलकर गिर गए. उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी है. उन्हें साकेत के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उनकी इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई.

ग्रेटर कैलाश थाना के एसएचओ पुलिसकर्मियों के साथ हॉस्पिटल पहुंचे. वहां पर पूछताछ में पता चला कि उनके सिर में गोली लगी है. उन्होंने बाथरूम के अंदर खुद को गोली मारी है. करण प्राइवेट सुरक्षा अधिकारी अपने साथ रखते थे. जिस पिस्टल का इस्तेमाल घटना में किया है, वह लाइसेंसी था. पुलिस को पता चला कि करण ने पीएसओ दिनेश से पिस्तौल लेकर बाथरूम में खुदकुशी कर ली. इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

शुरुआती जांच में यह भी पता चला कि करण को पैसे की जरूरत थी. उन्होंने अपने किसी जानकार से इसको लेकर संपर्क किया था और काम के लिए मनी इन्वेस्टमेंट करने की बात कही थी. पुलिस उन परिजनों से भी बात करने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी.

ये भी पढ़ेंः

Person Suicide in Delhi: लिव इन में रह रहे शख्स ने की खुदकुशी, वजह साफ नहीं

IIT Delhi Student Suicide Case: IIT दिल्ली के छात्र ने की थी आत्महत्या, परिजनों ने की जांच की मांग

Last Updated : Sep 23, 2023, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.