ETV Bharat / state

महिलाओं के साथ पत्नी मांग रही पति की जीत के लिए वोट

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 4:18 PM IST

दिल्ली में एमसीडी चुनाव प्रचार के लिए बड़े-बड़े नेता अपनी अपनी पार्टियों के लिए लोगों से वोट मांग रहे हैं. ऐसे में अमर कॉलोनी वार्ड से आप प्रत्याशी जितेंद्र कुमार की पत्नी अपने पति की जीत के लिए महिला वोटरों को लुभाने में लगी हुई हैं.

a
a

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) को लेकर वोटिंग 4 दिसंबर को होनी है, जिसको लेकर सभी प्रत्याशी अपने-अपने अंदाज में लोगों के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के अमर कॉलोनी वार्ड से आप प्रत्याशी जितेंद्र कुमार को चुनाव पप्रचार में उनकी पत्नी का साथ मिल रहा है. जितेंद्र कुमार की पत्नी रेखा बसोया वोट मांगती हुए नजर आ रही हैं. वो कई महिलों के साथ जगह-जगह जाकर अपने पति के लिए वोट मांग रही हैं.

जितेंद्र कुमार की पत्नी रेखा बसोया ने बताया कि इस बार नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. जो विकास के काम आम आदमी पार्टी ने किये हैं वो किसी अन्य पार्टी ने नहीं किए हैं. पिछले पार्षद भ्रष्टाचार में लिप्त थे. पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया है. भाजपा ने एमसीडी में पिछले 15 सालों में भ्रष्टाचार के सिवा कुछ नहीं किया है. रेखा अपने पति को जिताने के लिए जमीनी स्तर पर उतर चुकी हैं. वो महिलाओं के बीच जा रही हैं और महिलाओं के समूह के साथ इस बार आम आदमी पार्टी को जिताने की अपील कर रही हैं

महिलाओं के साथ पत्नी मांग रही अपने पति की जीत के लिए वोट

ये भी पढ़ें: MCD Election: 5 साल में 75 प्रत्याशियों की संपत्ति में 3 से 4437 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी

अन्य महिलाओं ने बताया कि इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि शिक्षित उम्मीदवार है. इसके अलावा कोराना काल के समय इन्होंने कई जरूरतमंदों की मदद की है.

बता दें, दिल्ली में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर 13665 कुल पोलिंग स्टेशन पर मतदान होना है. जिसमें से 3356 बूथ संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं. एजेंसियों द्वारा किए गए सर्वे के बाद दिल्ली में 13,665 मतदान केंद्रों से ही 3,365 केंद्रों को संवेदनशील पाया गया है. इसे ध्यान में रखते हुए एमसीडी चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को बढ़ाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.