ETV Bharat / state

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र ने की आत्महत्या

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 9, 2023, 9:53 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 10:05 PM IST

Delhi Safdarjung Hospital: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थर्ड ईयर के छात्र ने आत्महत्या कर ली. मृतक मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला था. इन दिनों वह हरदेव पूरी, गौतम नगर में किराए के मकान में रह कर पढ़ाई कर रहा था.

मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र ने की आत्महत्या
मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र ने की आत्महत्या

नई दिल्ली: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र की पहचान महाराष्ट्र निवासी जाय दीपेश सावला (25) के तौर पर हुई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम द्वारा जाय दीपेश को इलाज के लिए एम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के पिता को दी गई. शनिवार को एम्स के शवगृह में बॉडी का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने घटना को लेकर किसी प्रकार का कोई संदेह वक्त नहीं किया है.

दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने शनिवार को बताया कि मृतक स्टूडेंट सफदरजंग अस्पताल में थर्ड ईयर का छात्र था. जाय दीपेश मूलरूप से महाराष्ट्र के रहने वाले थे. वहीं, इन दिनों वह हरदेव पूरी, गौतम नगर में किराए के मकान में रह रहे थे. शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि एक मेडिकल स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है. सूचना मिलने ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने उसको इलाज के लिए एम्स भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी ने बताया कि, मौके पर दक्षिण जिले की क्राइम टीम को बुलाया गया. क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाए. वहीं, इस घटना की जानकारी मृतक के पिता दीपेश रतिलाल सावल को फोन कर दी गई. उपायुक्त ने बताया कि जाय के पिता और अन्य रिश्तेदार का बयान दर्ज किया गया है. कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई. जय दीपेश सावला का पोस्टमार्टम करवा कर शव उनके पिता को सौंप दिया गया.

  • ये भी पढ़ें: Delhi Sucide: सफदरजंग एनक्लेव में फैशन डिजाइनर ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
Last Updated : Dec 9, 2023, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.