ETV Bharat / state

कोटला मुबारकपुर पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन को पकड़ा

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 2:23 PM IST

राजधानी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान चोरी के आरोप में दो नाबालिग सहित तीन लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने इनसे 12 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक कैमरा, एक चाकू और एक टैब बरामद किया है.

South Delhi Police arrested three for theft
चोरी के आरोपी

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम में देर रात इलाके में गश्त के दौरान दो नाबालिग सहित तीन लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए तीनों आरोपियों में से दो नाबालिग हैं. जिनमें एक लड़का और एक लड़की शामिल है और एक आरोपी की पहचान सोहराब के रूप में की गई है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने 12 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक कैमरा, एक चाकू और एक टैब बरामद किया है. आरोपी दिल्ली के अलग अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे है.

पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन को पकड़ा
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में लूट, स्नैचिंग और अन्य घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसीपी ने कोटला मुबारकपुर थाने के एसएचओ विनय त्यागी के नेतृत्व इलाके में गश्त के लिए एक टीम का गठन किया था. जिसमें कॉन्स्टेबल तेजपाल और अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था. टीम इलाके में गश्त कर रही थी. लगभग 9:15 बजे टीम शराब की दुकान के पास जीटी रोड पर जा रही थी. इसी दौरान पुलिसकर्मियों की नजर एक संदिग्ध पर पड़ी.ये भी पढ़ें:-गाजीपुर एरिया: पुलिस एनकाउंटर में बदमाश के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्तीपुलिस कर्मियों को देखकर संदिग्ध युवक ने भागने की कोशिश की. लेकिन कॉन्स्टेबल तेजपाल ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई. उसके कब्जे से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें:गाजीपुर बॉर्डर: भारतीय किसान यूनियन ने की पंचायत, नरेश टिकैत बोले विश्वास के लायक नहीं सरकार

आरोपी की पहचान सोहराब के रूप में की गई. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने दो अन्य सहयोगियों के बारे में खुलासा किया. जिसके बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने इनके पास से फोन, एक टैब, एक कैमरा और लैपटॉप बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.