ETV Bharat / state

एजीएस क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा अशोक प्रधान-नीतू दबोदिया गैंग का शार्प शूटर

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 7:35 PM IST

क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि गैंगस्टर और अपराधियों को पकड़ने का काम क्राइम ब्रांच की टीम को सौंपा गया था. टीम लगातार छानबीन कर रही थी. अपराधी का पता लगाने के लिए गुप्त मुखबिरों को भी इस काम पर लगाया गया था. इसी बीच हेड कॉन्स्टेबल बद्री प्रसाद को एक गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर छापेमारी करते हुए प्रदीप उर्फ हब्बू (39) निवासी गांव बापडोला नजफगढ़ दिल्ली को द्वारका मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी प्रदीप हब्बू अशोक प्रधान नीतू दाबोदिया गैंग का शार्प शूटर है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली एजीएस क्राइम ब्रांच की पुलिस ने राजधानी दिल्ली के द्वारका मेट्रो स्टेशन से हत्या और हत्या के प्रयास के कई मामलों में फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अशोक प्रधान- नीतू दबोदिया गैंग का शार्प शूटर बताया जा रहा है. आरोपी नजफगढ़ इलाके में एक संत की हत्या के मामले में फरार चल रहा था. इतना ही नहीं उसने साल 2011 में एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या भी कर दी थी. आरोपी की निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप उर्फ हब्बू निवासी नजफगढ़ दिल्ली के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें: होली से पहले दिल्ली पुलिस ने 3896 क्वार्टर अवैध शराब की बरामद, कई आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गैंगस्टर और अपराधियों को पकड़ने का काम क्राइम ब्रांच की टीम को सौंपा गया था. ज्वाइंट सीपी एस डी मिश्रा ने डीसीपी अमित गोयल और एसीपी नरेश कुमार की देखरेख में टीम का गठन किया गया था. टीम लगातार छानबीन कर रही थी. अपराधी का पता लगाने के लिए गुप्त मुखबिरों को भी इस काम पर लगाया गया था. इसी बीच हेड कॉन्स्टेबल बद्री प्रसाद को एक गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर छापेमारी करते हुए प्रदीप उर्फ हब्बू (39) निवासी गांव बापडोला नजफगढ़ दिल्ली को द्वारका मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी प्रदीप हाल ही में नजफगढ़ इलाके में हत्या के प्रयास में शामिल रहा है. आरोपी ने अपने साथियों सुशील दास के साथ राणा जी एनक्लेव मंदिर के संत आकाश नाथ पर हमला किया था. फायरिंग की इस घटना में आकाश नाथ तो बाल-बाल बच गए लेकिन उनके एक भक्त को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई. गिरफ्तार आरोपी प्रदीप हब्बू अशोक प्रधान नीतू दाबोदिया गैंग का शार्प शूटर है. आरोपी ने अपने सहयोगी रविंदर और सोलंकी के साथ साल 2011 में थाना रनहोला के तनवीर नाम के एक पुलिस कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: होली पर शराब तस्करों की बड़ी साजिश को ऐसे किया पुलिस ने नाकाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.