ETV Bharat / state

Sewer Overflow: सीवर ओवरफ्लो बना परेशानी का सबब, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

author img

By

Published : Mar 4, 2023, 1:20 PM IST

दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी स्थित पुलिस कॉलोनी में सीवर ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़क पर जमा हो गया है. लोगों का कहना है कि कई बार संबंधित प्रशासन से शिकायत भी की गई, लेकिन इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है.

सीवर ओवरफ्लो से पुलिस कॉलोनी के लोग परेशान
सीवर ओवरफ्लो से पुलिस कॉलोनी के लोग परेशान

सीवर ओवरफ्लो से पुलिस कॉलोनी के लोग परेशान

नई दिल्ली: दक्षिणी जिले के डिफेंस कॉलोनी स्थित पुलिस कॉलोनी में पिछले 4 महीने से सीवर लाइन जाम है. जिसकी वजह से सीवर का गंदा पानी आवेरफ्लो होकर मुख्य सड़क पर बह रहा है. कॉलोनी में रहने वाले लोग इससे काफी परेशान हैं, उन्हें आने-जाने में भी काफी दिक्कत और परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि इस सीवर के साथ ही पीने का पानी भी गंदा आ रहा है. मालूम हो कि पुलिस कॉलोनी में दिल्ली पुलिस का परिवार रहता है. पुलिस के जवान पूरे दिन सड़क पर खड़े होकर दिल्ली वासियों की सुरक्षा का ध्यान रखते है, लेकिन उनके ही परिवार का ध्यान रखने वाला कोई नहीं है. इस समस्या को लेकर कॉलोनी के लोगों ने कई बार संबंधित प्रशासन से शिकायत की, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई.

दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड एसआई और आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट सुल्तान सिंह ने बताया कि वह पुलिस कॉलोनी में 12 ब्लॉक में करीब 132 क्वार्टर बने हुए है. सुल्तान सिंह ने बताया कि यह कॉलोनी 1969 में बनी थी, यहां सभी क्वार्टर में पुलिस के परिवार के लोग ही रहते हैं. पिछले चार महीने से यहां सीवर जाम पड़ा है, जिसके कारण सीवर ओवरफ्लो हो गया है और उसके अंदर का गंदा पानी बाहर बहता है. सीवर से बाहर निकल रहे गंदे पानी से गंदी बदबू आती है और यहां पर 1 मिनट भी खड़ा होना मुश्किल हो जाता है. इतना ही नहीं अन्य कॉलोनियों में बच्चों के खेलने के लिए अच्छे-अच्छे पार्क बने हुए हैं, लेकिन यहां पर कोई पार्क भी नहीं है. इतनी समस्या के बाद भी यहां लोग मजबूरी में रह रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Fateh Diwas: लाल किले पर आयोजित होगा दिल्ली फतेह दिवस, जानें इसका इतिहास और कई खास बातें

लोगों को गंदे पानी से बीमारी फैलने का खतरा: ईटीवी भारत से बात करते हुए पुलिस कॉलोनी में रहे हैं जवानों के परिवारों की महिलाओं ने बताया कि दिल्ली पुलिस 24 घंटे लोगों की सुरक्षा में तैनात रहती है, लेकिन उनके ही परिवार के साथ अनदेखी की जा रही है. लोगों का कहना है कि कॉलोनी में गंदा पानी आने की वजह से पीने का पानी तो बाहर से खरीद ले रहे हैं, लेकिन अन्य घर का काम कैसे किया जाए. उन्होंने कहा कई बार पुलिस के बड़े अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: Delhi Electricity: दिल्ली में बिजली सब्सिडी हो सकती है बंद, बड़ा झटका देने की तैयारी में केजरीवाल सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.