ETV Bharat / state

दिल्ली के एमसीडी स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 3:47 PM IST

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अशोक विहार स्थित एक एमसीडी स्कूल का दौरा किया और कहा कि इसके द्वारा संचालित स्कूलों को सर्वोत्तम शैक्षिक, तकनीकी और भौतिक इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया जाएगा ताकि इन स्कूलों को उच्चतम मानकों पर ले जाया जा सके.

दिल्ली एलजी ने एमसीडी स्कूल का दौरा किया
दिल्ली एलजी ने एमसीडी स्कूल का दौरा किया

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम और उसके अधीन संस्थाओं को मिशन-मोड में नई ऊंचाइयों पर ले जाने के अपने उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के शीर्ष अधिकारियों के साथ एच-ब्लॉक, अशोक विहार में नगर निगम प्रतिभा विद्यालय का दौरा किया. इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सक्सेना ने वादा किया कि वह एमसीडी द्वारा संचालित स्कूलों को सर्वोत्तम शैक्षिक, तकनीकी और भौतिक इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराएंगे ताकि इन स्कूलों को उच्चत्तम मानकों पर ले जाया जा सके.

सक्सेना ने कहा कि एमसीडी स्कूलों के लिये एक पायलट के तहत 25 स्कूलों की पहचान की जा चुकी है और उनमें जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा. उन्हें यह भी बताया गया कि दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित अन्य सभी स्कूलों में भी इसे लागू किया जाएगा. उपराज्यपाल ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वह उन्हें कार्य करने योग्य वातावरण उप्लब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

एमसीडी स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी
दिल्ली एलजी ने एमसीडी स्कूल का दौरा किया.

उन्होंने शिक्षकों से यह भी आह्वान किया कि वे सक्रिय रहकर अपना सर्वोत्तम प्रयास दें ताकि छात्रों का उत्तम मानसिक, शैक्षणिक व शारीरक विकास तथा संवर्धन हो सके. सक्सेना ने परिसर का निरिक्षण करते हुए रख-रखाव की सराहना की एवं निर्देश दिए कि न केवल आज बल्कि प्रतिदिन साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, क्लास रूम में टूटे हुए फर्नीचर को बदला जाए और पुस्तकालय में नवीनतम संसाधनों की उपलब्धता रहे.



ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.