ETV Bharat / state

महरौली: स्नैचिंग मामले में दो नाबालिग सहित तीन आरोपी पकड़े गये

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 1:34 PM IST

साउथ दिल्ली के महरौली थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के मामले में दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने लूटे गए मोबाइल फोन और पर्स जिसमें 1500 रुपए की नकदी को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुजस्मिल और दो नाबालिग के रूप में की गई है. तीनों आरोपी दिल्ली के अलग अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे है.

Police team of South Delhi Police station arrested three accused in snatching case
स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 4 फरवरी की रात में पीएस महरौली में कॉलर संदीप रावत के साथ हुई लूट के बारे में पीसीआर को कॉल मिली थी.

स्नैचिंग के मामले में दो नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

उसने बताया कि तीन लड़कों ने उसका मोबाइल फोन और पर्स लूट लिया था. 1500 लूट लिए है पुलिस ने मामला दर्ज कर और जांच की गई और आरोपी व्यक्तियों की गिरफ्तारी के प्रयास एसआई अमित लाल के साथ एंटी स्नेचिंग टीम एसआई अमित, एचसी जितेश और सीटी सुनील हुड्डा द्वारा किए गए.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद के सरस्वती विहार में डबल मर्डर का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

जांच के दौरान डकैती की घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया . आरोपी व्यक्तियों की पहचान दो जेसीएल और एक मुजस्लिम के रूप में हुई . तुंरत पुलिस ने छापा मारकर तीनों को पकड़ लिया. उनकी तलाशी से उनके कब्ज से लूटे गए मोबाइल फोन के साथ 1500 रुपए की नकदी भी बरामद की गई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.