2000 Note Controversy: पेट्रोल पंप पर 2000 का नोट ना चलने पर शख्स ने बुलाया पुलिस, जाने पूरा मामला

author img

By

Published : May 27, 2023, 8:53 PM IST

2000 का नोट ना चलने पर शख्स ने बुलाया पुलिस

आरबीआई ने भले ही दो हजार रुपए के नोटों को सितंबर अंत तक वापस लेने की समय सीमा तय की है, लेकिन इसका व्यापक असर अभी से बाजार में दिखने लगा है.

नई दिल्ली: आरबीआई के फैसले के बाद 2000 नोट को लेकर लोगों में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल पंप पर सबसे ज्यादा लोग 2000 के नोट लेकर पहुंच रहे हैं. हालांकि अब 2000 का नोट विवाद का कारण बनता जा रहा है. ताजा मामला दिल्ली के साउथ एक्स पार्ट 2 के एक पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है. यहां पर एक शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब उन्होंने पेट्रोल पंप वाले को 2000 का नोट दिखाया, तो उन्होंने पेट्रोल देने से मना कर दिया.

इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी बहस हुई. बात इतनी बढ़ गई कि शिकायतकर्ता प्रदीप ने 100 नंबर पर पुलिस को कॉल कर दी. 100 नंबर पर कॉल मिलते ही दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर पहंच गए. जिसके बाद दोनों के बीच बढ़ते विवाद को सुलझाने की कोशिश की.

पेट्रोल पंप पर चल रहा 2000 का नोट: पेट्रोल पंप के मैनेजर विनोद कुमार का कहना है कि जिन्होंने शिकायत की है उनसे कोई झगड़ा नहीं हुआ. उन्होंने अपना मोबाइल निकाला और 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को पेट्रोल पंप पर बुला लिया. वह 400 का पेट्रोल डलवा रहे थे, लेकिन हमने उनसे कहा कि अभी हमारे पास पैसे खुले नहीं है, थोड़ा इंतजार करना होगा. उन्होंने कोई इंतजार नहीं किया और सीधे सौ नंबर पर कॉल कर दिया. मैनेजर ने कहा पेट्रोल पंप पर 2000 का नोट चलाया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर सकते हैं. जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं सब बेबुनियाद है.

ये भी पढ़ें: Withdraw Rs 2000 Currency : पेट्रोल पंप मालिकों ने कहा, 90 फीसदी आ रहे हैं 2000 के नोट

बता दें कि 2000 के नोट को लेकर आरबीआई ने साफ कर दिया है कि बैंकों में जाकर आराम से इन नोटों को बदलवा सकतें है. उसके बावजूद भी दिल्ली में कई जगहों से नोट ना चलने की खबरें भी सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: मदद मांगने के बहाने तीन महिलाओं ने युवक को रोका, फिर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.