ETV Bharat / state

Illegal Parking: दिल्ली में बीआरटी रोड पर अवैध पार्किंग से लोग नहीं आ रहे बाज, स्थानीय लोग परेशान

author img

By

Published : Jun 17, 2023, 6:00 PM IST

दिल्ली में वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है, जिससे जाम की समस्या होती है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सड़क पर ही वाहनों को पार्क कर लोगों की परेशानी को बढ़ा रहे हैं. बीआरटी रोड का हाल भी कुछ ऐसा ही है, जहां बस ट्रक वालों से लेकर, दुपहिया वाहन चालकों द्वारा मनमानी की जा रही है.

problems due to illegal parking on BRT road
problems due to illegal parking on BRT road

बीआरटी रोड पर अवैध पार्किंग से लोगों को परेशानी

नई दिल्ली: राजधानी में पार्किंग एक सबसे बड़ी समस्या है. यहां लोग इधर-उधर अपनी गाड़ी खड़ी कर चले जाते हैं, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ आलम बीआरटी रोड का भी है, जहां एक तरफ मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य कई सालों से चल रहा है. इसके चलते आधी सड़क, निर्माण संबंधी सामग्रियों से घिरी रहती है. सुबह और शाम के वक्त जब लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है तो रोड पर ट्रैफिक जाम लग जाता है.

इसके अलावा यहां कुछ लोग अपनी गाड़ी लगाकर भी अतिक्रमण करते हैं. खानपुर बस स्टैंड से लेकर पुष्पा भवन तक लोग बिना किसी परवाह के ट्रक बस और कारों को सड़क पर पार्क कर के चले जाते हैं. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. कई लोग तो फुटपाथ पर भी अपने वाहन खड़े कर के चले जाते हैं. दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मेयर शैली ओबेरॉय लगातार दिल्ली के विभिन्न इलाकों का दौरा कर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं. लेकिन बीआरटी रोड पर अभी तक किसी भी अधिकारी या नेता की नजर नहीं पड़ी है. इलाके के लोग इस समस्या को लेकर शासन-प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं.

यह भी पढ़ें-Waterlogging in Delhi: बारिश के दौरान हर साल होती है जलभराव की समस्या, दो घंटे की बारिश में धुल जाते हैं दावे

उधर अंबेडकर नगर विधानसभा में स्थित अंबेडकरनगर कोविड अस्पताल के पास बने बस स्टैंड की भी स्थिति खस्ताहाल है. यहां न तो बस स्टॉप का चिह्न है और न ही यहां रुकने वाली बसों का विवरण दिया गया है. और तो और बस स्टैंड की छत भी क्षतिग्रस्त है. इससे दिन के समय में बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों को तेज धूप में बसों का इंतजार करना पड़ता है. वहीं बारिश में भी इसके होने न होने का कोई मतलब नहीं है. बारिश और धूप से बचने के लिए लोगों को बस पास स्थित पेड़ का ही सहारा है. लोगों ने बताया कि बस स्टैंड करीब 6 महीने से ऐसी ही स्थिति में है, लेकिन इसकी मरम्मत अभी तक नहीं की गई. उन्होंने कहा कि सरकार को इसे जल्द से जल्द ठीक कराना चाहिए.

यह भी पढ़ें-Water Problem in delhi: वीरेंद्र सचदेवा का आरोप- गंदे पेयजल से बढ़ रही बीमारियां, केजरीवाल सरकार बेखबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.