नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मंगलवार रात 10:20 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई. अचानक से इतने तेज झटकों को महसूस करते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और अपनी गलियों में इकट्ठा हो गए. भूकंप के झटके दिल्ली समेत उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भी महसूस किए गए हैं. हालांकि अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
वहीं दक्षिणी दिल्ली इलाके के राजू पार्क इलाके में भी लोग भूकंप के झटकों के बाद अपने घरों से निकल आए. लोगों ने यह बताया कि भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किए गए. कई लोगों ने यह भी कहा कि भूकंप के झटके कई बार आए. इस दौरान सो रहे लोग अचानक जगे और घरों के बाहर निकले. वहीं घर में लगे पंखे भी हिलते हुए दिखे. लोगों ने कहा कि अभी भी लोगों में डर का माहौल है और उन्होंने ऐसे बहुत कम भूकंप देखे हैं.
यह भी पढ़ें-Earthquake in North India: भूकंप से दहशत में लोग, इमारतों से निकले बाहर
इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है. इसके झटके देश के कई राज्यों में महसूस किए गए. भूकंप से अभी तक के किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है हालांकि भूकंप के झटके काफी तेज बताए जा रहे हैं. वहीं दिल्ली के शकरपुर इलाके में भूकंप के झटकों की वजह से एक बिल्डिंग के झुकने की बात भी सामने आई है. लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड के साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़ें-Earthquake Precautions: जानें किस सिस्मिक जोन में आती है दिल्ली, ये हैं भूकंप से बचने के उपाय