ETV Bharat / state

Onion Rates Increases: दिल्ली में प्याज की कीमतों में हुआ इजाफा, व्यापारियों ने कहा- जल्द लगाएगा 'शतक'

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 28, 2023, 2:17 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 4:16 PM IST

टमाटर के बाद अब बाजार में प्याज महंगे होने लगे हैं. प्याज की कीमत इन दिनों 90 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है. व्यापारियों ने कहा है कि यह तो शुरुआत है, प्याज के दाम अभी और बढ़ेंगे. Onion Rates Increases, onion price in delhi

know the price of onion in Delhi
know the price of onion in Delhi

राजधानी में प्याज के दाम आसमान पर

नई दिल्ली: नवरात्रि के बाद राजधानी में प्याज के दाम आसमान छूने लगे हैं, शुक्रवार को दिल्ली के बाजार में प्याज 90 रुपये किलो बिका. नवरात्रि खत्म होने के बाद से प्रतिदिन प्याज 10 से 20 रुपये किलो महंगे हो रहे हैं. आरके पुरम इलाके के सब्जी बिक्रेता का कहना है कि चंद दिनों में दिल्ली में प्याज की कीमत 100 रुपये को पार कर जाएगी. इस कमर तोड़ महंगाई में प्याज के बढ़ते कीमत से दिल्लीवाले परेशान हो गए हैं.

आरके पुरम स्थित सब्जी मंडी में लोग दूर-दूर से सब्जी लेने आते हैं. यहां पर न सिर्फ ताजी बल्कि सस्ते दामों पर सब्जी भी मिल जाती है. लेकिन प्याज 90 रुपये किलो होने के कारण अब प्याज के मुरीदों को यह समझ में नहीं आ रहा कि कितना प्याज खरीदें. वहीं दुकानदारों का कहना है की मंडी में महंगी खरीदारी के कारण उन्हें भी प्याज महंगा बेचना पड़ रहा है. प्याज में अचानक महंगाई की वजह से इसकी बिक्री में काफी कमी आई है. वहीं टमाटर की बात करें तो टमाटर भी 50 रुपये किलो हो गया है. लोगों का कहना है कि प्याज और टमाटर के बिना कोई भी सब्जी अधूरी रहती है.

क्यों बढ़ रहे हैं प्याज के दाम: खरीफ की फसलों की आमद में देरी की वजह से प्याज की उपलब्धता कम हो गई है, जिसके चलते प्याज के दाम नई ऊंचाई पर जा रहा है. सप्लाई की कमी के चलते प्याज के रेट में लगातार उछाल देखा जा रहा है. इसके पीछे मुख्य वजह रही है कि महाराष्ट्र में मानसून देरी से आया है. साथ ही कर्नाटक का प्याज बेल्ट में भी उत्पादन कम रहा है, जिसका असर प्याज की सप्लाई पर पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- Retail Onion Price Hike : प्याज की खुदरा कीमत बढ़ी...तो सरकार ने बफर स्टॉक से बढ़ाई बिक्री

यह भी पढ़ें- आश्वासन पर भारतीय किसान यूनियन का धरना समाप्त, 15 दिसंबर तक सभी मांगों का समाधान करने का आश्वासन

Last Updated : Oct 28, 2023, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.