ETV Bharat / state

South Delhi: अपराधियों पर शिकंजा, एक शराब तस्कर और दो लुटेरे गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 5:18 PM IST

साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र (Fatehpuri berry Police Station) की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, उनके कब्जे से पांच कार्टून और एक कार भी बरामद की गई है. इसके अलावा स्पेशल स्टाफ की टीम (Special Staff Team South Delhi) ने एटीएम से चोरी करने वाले मेवाती गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है.

One liquor smuggler and two robbers arrested in Fatehpur Beri South Delhi crime
फतेहपुर बेरी अपराधियों पर शिकंजा

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली (South Delhi) के फतेहपुर बेरी थाने (Fatehpuri berry Police Station) की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्कर के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 5 कार्टून जिसमें 250 क्वार्टर अवैध शराब और एक कार को बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज कुमार के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के आया नगर क्षेत्र (Arya Nagar Area) का रहने वाला बताया जा रहा है.

स्पेशल टीम ने किया गिरफ्तार, पांच पेटी बरामद
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते अवैध शराब तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसीपी रणवीर सिंह ने फतेहपुर बेरी थाने (Fatehpuri berry Police Station) के एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में गश्त के लिए टीम का गठन किया. जिसमें हेड कांस्टेबल यशवीर, हेड कांस्टेबल रामकरण और कांस्टेबल संदीप को शामिल किया गया. पुलिसकर्मी आया नगर क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने एक संदिग्ध कार को देखा. उसे रुकने का इशारा किया. पुलिस टीम को देख कर कार चालक ने मौके से भागने की कोशिश की. जिसे पीछा कर पुलिस ने पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें-ड्रग्स के लिए दो दोस्तों ने चुरा लिया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का गेट

इसके अलावा साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ (Special Staff Team South Delhi) की टीम ने एटीएम से चोरी करने वाले मेवाती गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से स्पेशल स्टाफ की टीम ने 15 एटीएम डेबिट कार्ड, दो पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, एटीएम खोलने की 3 चाबियां , एक कार बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जावेद हुसैन और मोहम्मद आबिद के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के हरियाणा के नूंह के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.