ETV Bharat / state

अंबेडकर नगर इलाके में घर में आग लगने से बुजुर्ग की मौत

author img

By

Published : Feb 19, 2023, 10:33 PM IST

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि दोपहर 12.48 बजे पुलिस को दक्षिणपुरी के मकान संख्या 10/261 में रखे गैस सिलेंडर से आग लगने की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को इमारत के दूसरे तल पर 65 वर्षीय प्यारे लाल मृत हालत में मिले.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में एक घर में आग लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने आग लगने की वजह गैस सिलेंडर वाले चूल्हे से कपड़ों में आग लगना बताया है. मृतक की पहचान दक्षिणपुरी के प्यारे लाल के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थित मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.


दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि दोपहर 12.48 बजे पुलिस को दक्षिणपुरी के मकान संख्या 10/261 में रखे गैस सिलेंडर से आग लगने की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को इमारत के दूसरे तल पर 65 वर्षीय प्यारे लाल मृत हालत में मिले. मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर छानबीन के दौरान मृतक के बेटे ने बताया कि प्यारे लाल अक्सर गैस सिलेंडर से आग जलाकर कमरे को गर्म रखने की कोशिश करते थे. लेकिन हादसे वाले दिन उनके कपड़ों में आग लग गई और इस आग में जलकर उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें : गाजियाबादः निर्माणाधीन फैक्ट्री के लेंटर का हिस्सा भरभरा कर गिरा, दो की मौत, कई मजदूर दबे

पुलिस ने 174 के तहत मामला दर्ज कर उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स स्थित मोर्चरी में भिजवा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि आग काफी भयानक लगी थी. जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची थी.

इससे पहले रविवार को दिल्ली में आग लगने की अन्य दो घटनाएं हुईं. दक्षिणी दिल्ली जिला के मैदान गढ़ी थाना क्षेत्र के असोला भाटी में एक प्लाईवुड के गोदाम में आग लग गई वहीं आउटर रिंग रोड बादली मोड़ के पास डीटीसी की एक बस में अचानक आग लग गई थी.

ये भी पढ़ें : Adani Port Indian Oil dispute : क्या आईओसी के जरिए अडाणी को फायदा पहुंचाने की हो रही कोशिश, समझें क्या है पूरा विवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.