ETV Bharat / state

फ्रीडम फाइटर छठ घाट पर पहुंचे सांसद मनोज तिवारी ने छठ गीतों से बांधा समां, सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना

author img

By

Published : Oct 30, 2022, 8:11 AM IST

दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी और मशहूर फिल्म अभिनेता पुनीत इस्सर फ्रीडम फाइटर कॉलोनी छठ घाट पर आयोजित छठ पूजा के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मनोज तिवारी ने छठ मइया के गीत गाकर समां बांध दिया.

सांसद मनोज तिवारी ने छठ गीतों से समां बांधा
सांसद मनोज तिवारी ने छठ गीतों से समां बांधा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हर तरफ छठ पूजा की धूम है. दक्षिणी दिल्ली के सबसे बड़े छठ घाट फ्रीडम फाइटर पर भी छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है. खरना के दिन दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, व बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी और मशहूर फिल्म अभिनेता पुनीत इस्सर भी फ्रीडम फाइटर कॉलोनी छठ घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

इस दौरान मनोज तिवारी ने छठ मइया के गीत गाकर समा बांध दिया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए और मनोज तिवारी के गाए छठ गीतों का लुफ्त उठाया. छतरपुर से विधायक करतार सिंह तंवर, पूर्व विधायक बलराम सिंह तोमर सहित कई स्थानीय नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

सांसद मनोज तिवारी ने छठ गीतों से बांधा समां

ये भी पढ़ें : इन गीतों के बिना अधूरा लगता है छठ महापर्व, विदेश तक है गीतों की धमक

बता दें कि बीते कई सालों से लगातार छठ घाट पर छठ पूजा का सार्वजनिक आयोजन होता रहा है. देश की कई जानी-मानी हस्तियां छठ पूजा के दौरान यहां आ चुकी हैं. इस दौरान यमुना नदी में छठ पूजा पर रोक लगाने को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि छठ मइया से इस बार वह दिल्ली के मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने की दुआ करेंगे.

उन्होंने यमुना में छठ मनाने पर रोक लगा दी है. दिल्ली की यमुना को साफ करने की बात की गई थी लेकिन अभी तक वह ऐसा नहीं कर पाए. यमुना में छठ मनाने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि अरविंद केजरीवाल यमुना की बदहाली को छुपाना चाहते हैं. ऐन वक्त पर उसमें एक नुकसानदायक केमिकल जाल डाला जा रहा है. बता दें कि फ्रीडम फाइटर कॉलोनी छठ घाट पर छठ पूजा का आयोजन स्थानीय पूर्व निगम पार्षद संजय ठाकुर की तरफ से किया गया है. मनोज तिवारी ने संजय ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा कि वह हर साल इतना बड़ा प्रोग्राम आयोजित करवाते हैं छठी मैया की कृपा उन पर बनी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.