ETV Bharat / state

लाजपत नगर चाइल्ड केयर होम में खामियां मिलने पर मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 10:06 PM IST

महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी ने बीते दिनों लाजपत नगर स्थित चाइल्ड केयर होम का औचक निरीक्षण किया था. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए कि इन चाइल्ड केयर होम्स का निरीक्षण किया जाए. जिससे कि वहां रहने वाले बच्चों के जीवन को प्रभावित करने वाली हर छोटी से छोटी बात का पता लगाया जा सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी ने कहा है कि केजरीवाल सरकार के सभी चाइल्ड केयर होम्स में बच्चों को सर्वोत्तम देखभाल और सुविधाएं मिलनी चाहिए. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को तत्काल सभी चाइल्ड केयर होम्स के निरीक्षण करने का आदेश जारी किया है. वह लाजपत नगर स्थित चाइल्ड केयर होम के औचक निरीक्षण के लिए पहुंची थीं.

निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिलने पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने आदेश दिया कि अधिकारी दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी चाइल्ड केयर होम का निरीक्षण करें और 15 मई तक अपने निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi : ठक-ठक गैंग ने सरकारी कॉन्ट्रैक्टर को बनाया निशाना, कार से गायब किया बैग

आतिशी ने अपने आदेश में कहा कि, चाइल्ड केयर होम में आने वाले बच्चे एक स्याह अतीत से गुजरे होते हैं और उन्हें विशेष देखभाल की ज़रूरत होती है. उन्हें ऐसे माहौल में रहने की जरूरत है जो उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकें. ऐसे में इन बच्चों को सम्मानित जीवन जीने का अवसर प्रदान करना और उनकी शिक्षा जारी रखना केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता है. इस मामले में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को इस मामले को गंभीरता से लेने और संवेदनशीलता से काम करने का आदेश दिए. जिससे कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बाल गृहों का रखरखाव अच्छी तरह से हो और बच्चों को सबसे अच्छी देखभाल और सुविधाएं मिलें. उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि सरकार द्वारा संचालित चाइल्ड केयर होम में रहने वाले सभी बच्चों को उनकी शिक्षा जारी रखने के लिए पास के सरकारी स्कूलों में नामांकित किया गया है. साथ ही सभी होम्स में एक उचित स्टाफ-टू-चाइल्ड अनुपात बनाए रखा गया है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: खुफिया एजेंसी RAW का फर्जी एजेंट साथियों समेत गिरफ्तार, करतूत जानकर रह जाएंगे हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.