ETV Bharat / state

लोधी कॉलोनी: पुलिस ने छापेमारी कर शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार, आईपैड और बटनदार चाकू बरामद

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 3:54 AM IST

साउथ दिल्ली (South Delhi) के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम (Lodhi Colony Police Team) ने देर रात इलाके में गश्त के दौरान छापेमारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक आईपैड और एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है.

लोधी कॉलोनी
लोधी कॉलोनी

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली (South Delhi) के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम (Lodhi Colony Police Team) ने देर रात इलाके में गश्त के दौरान छापेमारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक आईपैड और एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान लोगी दास के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के मदनगीर इलाके (Madangeer Area) का रहने वाला बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- New Friends Colony: स्नैचिंग के आरोप में दो गिरफ्तार, मोबाइल और स्कूटी बरामद

गश्त के दौरान मिली थी जानकारी
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर (DCP Atul Kumar Thakur) ने बताया कि दिल्ली सरकार (Delhi Gov) द्वारा लगाए गए लॉकडाउन को देखते हुए पीएस लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस (Lodhi Colony Police Team) इलाके में गश्त कर रही है. इसी बीच पुलिस के द्वारा पिकेट पर चेकिंग की जा रही है. इसी दौरान एक मुखबिर ने एक व्यक्ति के बारे में जानकारी दी जिसके पास बटनदार चाकू है और वह कुछ चोरी की वस्तु बेचने के लिए बीपी मार्ग फ्लाईओवर पर आने वाला है.

ये भी पढ़ें- South West Delhi: घर में घुसकर रिटायर्ड आर्मी मेन की गला घोंटकर हत्या

जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा गया

मामले की गंभीरता को देखते हुए छापेमारी के लिए एसएचओ प्रफुल्ल कुमार झा ने एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई आनंद कुमार झा, एसआई दीपेंद्र और कॉन्स्टेबल निशांत को शामिल किया गया. टीम ने रात करीब 9:15 बजे जानकारी के अनुसार मौके पर जाल बिछाया और वहां पर एक व्यक्ति मिला और पूछताछ करने पर उसकी पहचान की गई. उसकी खोज की गई. जिसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़ पकड़ कर पुलिस स्टेशन ले आई और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.