ETV Bharat / state

Rath Yatra 2023: भगवान जगन्नाथ यात्रा में पहुंचे दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 4:28 PM IST

राजधानी दिल्ली में भी भगवान जगन्नाथ यात्रा को बड़े धूमधाम से हर साल निकाला जाता है. आज इस यात्रा में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती शामिल हुए.

भगवान जगन्नाथ यात्रा
भगवान जगन्नाथ यात्रा

भगवान जगन्नाथ यात्रा

नई दिल्ली: ओडिशा के पुरी में मंगलवार से विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो गई है. ऐसे में इस रथ यात्रा की धूम सिर्फ ओडिशा में ही नहीं, बल्कि देश की राजधानी दिल्ली में भी है. यहां भी भगवान जगन्नाथ यात्रा को बड़े ही धूमधाम से हर साल निकाला जाता है. कई किलोमीटर की इस रथ यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु अपनी श्रद्धा लेकर आते हैं और भगवान जगन्नाथ से अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं.

दिल्ली के हौज खास में स्थित श्री भगवान जगन्नाथ मंदिर में आज सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपनी श्रद्धा लेकर इस रथ यात्रा में शामिल हुई. वहीं दोपहर को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना और डीडीए के चेयरमैन समेत मालवीय नगर से विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती शामिल हुए.

एलजी विनय सक्सेना ने यात्रा के दौरान बताया कि वह आज बहुत ही खुश है और अपने आप को बहुत ही सौभाग्यशाली मानते हैं कि आज वह इस श्री जगन्नाथ यात्रा में शामिल हैं. उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लगा और उन्होंने देश के सुख और समृद्धि लिए मनोकामना भी मांगी.

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने बताया कि भगवान जगन्नाथ यात्रा में शामिल होने से बहुत खुशी मिलती है. दिल्ली में यही एक ऐसी जगह है, जहां लाखों लोग अपनी श्रद्धा लेकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने और यात्रा में शामिल होने के लिए आते हैं. यह बहुत ही सुखद अहसास देने वाली यात्रा है.

ये भी पढ़ें: Rath Yatra : बड़ी धार्मिक मान्यता है रथों को खींचने वाली रस्सियों की,जानिए रोचक तथ्य

गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध ओड़िशा के पुरी में आज से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो गई है. हिंदू धर्म के अनुसार हर साल यह यात्रा आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से शुरू होती है और आषाढ़ शुक्ल की दशमी तक चलती है. इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ विराजमान होते हैं. साथ ही उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा विराजमान होते हैं.

ये भी पढ़ें: RATH YATRA 2023 : भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू, देखें समारोह की शानदार तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.