ETV Bharat / state

मालवीय नगरः बेटी की शादी में जाने से पहले ही निर्माणाधीन इमारत की पांचवी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक मजदूर की इमारत की पांचवीं मंजिल से गिर जाने से मौत हो गई. मजदूर मोहम्मद सालम बिहार के कटिहार जिले का रहनेवाला था. उसकी बेटी की शादी 12 अगस्त को होनेवाली थी और वह सोमवार को घर जानेवाला था, कि इससे पहले ही यह घटना हो गई. विधायक सोमनाथ भारती ने मदद का आश्वासन दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 6:52 AM IST

Updated : Jul 31, 2023, 7:21 AM IST

विधायक सोमनाथ भारती

नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में रविवार शाम एक बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से गिरकर एक 42 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई. मृतक शख्स की पहचान बिहार के कटिहार निवासी मोहम्मद सालम के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि जिस इमारत से गिरकर सालम की मौत हुई है, उसे दो महीने पहले ही सील किया गया था. इसके बाद भी वहां निर्माण कार्य चल रहा था.

इस बाबत जब MCD और पुलिस से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कुछ नहीं बताया. सालम की बेटी की 12 अगस्त को शादी होने वाली थी और वह सोमवार को इसमें जाने के लिए बिहार जाने वाले वाला था, लेकिन इससे एक दिन पहले उसकी इमारत से गिरने से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों के मुताबिक मोहम्मद सालम कटिहार के गोविंदपुरा गांव का रहने वाला था. पिछले 20 सालों से वह दिल्ली में मजदूरी करता था. उसके परिवार में पत्नी, चार बेटी और एक बेटा है.

सालम मालवीय नगर के खिड़की गांव में रहता था. रविवार शाम जब वह मालवीय नगर स्थित एक इमारत की पांचवी मंजिल में काम कर रहा था कि उसका छज्जा टूट गया. इससे वह सीधे नीचे आ गिरा, जिसमें उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही उनके परिनजों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है.

विधायक सोमनाथ भारती भी मौके पर पहुंचेः वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने हादसे वाली जगह का मुआयना किया और वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों से बात कर दुर्घटना की जानकारी ली. उन्होंने माना कि इस कंस्ट्रक्शन साइट पर कई अनियमिताएं बरती जा रही है. उन्होंने वहीं से MCD अधिकारियो को फोन पर बात की और उस दुर्घटना के बारे मे अवगत कराया.

उन्होंने कहा कि MCD अधिकारियो को कल बुलाया हूं और उनसे इस कंस्ट्रक्शन साइट का पेपर मांगा हूं. अगर इसमें किसी कि लापरवाही होगी तो उसपर कार्रवाई कि जाएगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि दुर्घटना में मरे मजदूर के परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके साथ उन्होंने कहा कि इस तरह से दोबारा दिल्ली में कोई हादसे ना हो, इसके लिए भी कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः

Delhi Accident: पंजाबी बाग में सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की मौत

Greater Noida Crime: दबंगों ने गाड़ी टच होने पर घर में घुसकर लाठी-डंडों से की मारपीट, दो घायल

विधायक सोमनाथ भारती

नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में रविवार शाम एक बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से गिरकर एक 42 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई. मृतक शख्स की पहचान बिहार के कटिहार निवासी मोहम्मद सालम के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि जिस इमारत से गिरकर सालम की मौत हुई है, उसे दो महीने पहले ही सील किया गया था. इसके बाद भी वहां निर्माण कार्य चल रहा था.

इस बाबत जब MCD और पुलिस से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कुछ नहीं बताया. सालम की बेटी की 12 अगस्त को शादी होने वाली थी और वह सोमवार को इसमें जाने के लिए बिहार जाने वाले वाला था, लेकिन इससे एक दिन पहले उसकी इमारत से गिरने से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों के मुताबिक मोहम्मद सालम कटिहार के गोविंदपुरा गांव का रहने वाला था. पिछले 20 सालों से वह दिल्ली में मजदूरी करता था. उसके परिवार में पत्नी, चार बेटी और एक बेटा है.

सालम मालवीय नगर के खिड़की गांव में रहता था. रविवार शाम जब वह मालवीय नगर स्थित एक इमारत की पांचवी मंजिल में काम कर रहा था कि उसका छज्जा टूट गया. इससे वह सीधे नीचे आ गिरा, जिसमें उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही उनके परिनजों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है.

विधायक सोमनाथ भारती भी मौके पर पहुंचेः वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने हादसे वाली जगह का मुआयना किया और वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों से बात कर दुर्घटना की जानकारी ली. उन्होंने माना कि इस कंस्ट्रक्शन साइट पर कई अनियमिताएं बरती जा रही है. उन्होंने वहीं से MCD अधिकारियो को फोन पर बात की और उस दुर्घटना के बारे मे अवगत कराया.

उन्होंने कहा कि MCD अधिकारियो को कल बुलाया हूं और उनसे इस कंस्ट्रक्शन साइट का पेपर मांगा हूं. अगर इसमें किसी कि लापरवाही होगी तो उसपर कार्रवाई कि जाएगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि दुर्घटना में मरे मजदूर के परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके साथ उन्होंने कहा कि इस तरह से दोबारा दिल्ली में कोई हादसे ना हो, इसके लिए भी कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः

Delhi Accident: पंजाबी बाग में सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की मौत

Greater Noida Crime: दबंगों ने गाड़ी टच होने पर घर में घुसकर लाठी-डंडों से की मारपीट, दो घायल

Last Updated : Jul 31, 2023, 7:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.