ETV Bharat / state

Health Checkup Camp: लोधी कॉलोनी थाने में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप, पुलिसकर्मियों ने कराई जांच

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 3:49 PM IST

राजधानी दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ से संबंधित सुरक्षा के मद्देनजर फ्री हेल्थ चेकअप अभियान चलाया गया. इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों का फुल बॉडी चेक-अप किया गया.

Breaking News

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस 76वें स्थापना दिवस के मद्देनजर 16 से 22 फरवरी तक दिल्ली पुलिस सप्ताह दिवस मना रही है. राजधानी के अलग-अलग जिलों के पुलिस स्टेशनों द्वारा अलग-अलग प्रकार की एक्टिविटीज प्रतियोगिता आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत लोधी कॉलोनी थाने में प्राइवेट हॉस्पिटल और रोटरी क्लब की तरफ से पुलिसकर्मियों को स्वस्थ और फिट बनाए रखने के उद्देश्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत थाने में लगभग 100 से अधिक पुलिसकर्मियों का फुल बॉडी चेक-अप (पूर्ण स्वास्थ्य की जांच) किया गया और उनके सामान्य और आधुनिक टेस्ट किए गए.

फ्री हेल्थ चेकअप कैंप: पुलिसकर्मियों ने जांच शिविर में आंखों की जांच, ब्लड शुगर फास्टिंग, बीपी, थायराइड और हीमोग्लोबिन जैसी कई प्रकार की बीमारियों का चेकअप करवाया गया. इस दौरान रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक कंटूर ने बताया कि जिस तरह देश की सुरक्षा का जिम्मा बॉर्डर पर तैनात सेना के जवानों के कंधों पर होती है. वैसे ही दिल्ली की सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस के जवानों पर होती है. ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम जवानों की स्वास्थ्य सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें.

Health Checkup Camp
Health Checkup Camp

ये भी पढ़े: Water Bill scam: ACB ने दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर नरेश सिंह को किया गिरफ्तार

प्रेसिडेंट वेस्ट दिल्ली रोटरी क्लब अरुण रूंगटा ने कहा है कि समाज के नागरिक होने के नाते हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम पुलिसकर्मियों के स्वास्थ की सुरक्षा करें. इसी पहल के तहत बुधवार को यहां पर फ्री हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन किया गया. पुलिस के जवान इसी तरह से अपने स्वास्थ की नियमित जांच कराते रहे, तो भविष्य में आने वाली बड़ी परेशानियों से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा और आगे भी पूरी दिल्ली के हर एक पुलिस स्टेशन में इस तरह के और भी कैंप आयोजित किए जाएंगे. इस कैंप में लोधी कॉलोनी थाने के एसएचओ संजीव मंडल के साथ एसआई करण पाल ने भी आयोजित करवाने में अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़े: Threat to Amit Shah : हिंदू सेना ने खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.