ETV Bharat / state

'राम मंदिर फैसले पर कौमी एकता को सलाम, दिया भाईचारे का संदेश'

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 1:23 PM IST

औखला में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की और से पूर्व एमएलए आसिफ मौहम्मद खान ने कौमी एकता और भाईचारे का संदेश दिया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को फिर जिताने की अपील की.

मुस्लिम समान ने दिया कौमी एकता का संदेश

नई दिल्ली: औखला में कांग्रेस की और से पूर्व एमएलए आसिफ मौहम्मद खान ने कौमी एकता और भाईचारे का संदेश दिया है. इस दौरान एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें औखला के लोग भारी संख्या में पहुंचे. धार्मिक सद्भावना समारोह में पूर्व एमएलए आसिफ खान ने लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि यहां के लोगों ने जिस तरह बिना किसी झगड़े, बिना माहौल खराब किए कोर्ट का इतना बढ़ा फैसला मान लिया इससे देश को सद्भावना का संदेश जाता है.

मुस्लिम समान ने दिया कौमी एकता का संदेश

'दिल्ली में सबसे ज्यादा काम कांग्रेस ने किया'
आसिफ मौहम्मद खान ने कांग्रेस को पार्टी को चुने जाने को लेकर कहा कि यह पार्टी सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. दिल्ली में जितना काम कांग्रेस ने किया है उतना किसी भी पार्टी ने नहीं किया. पूर्व सीएम शीला दीक्षित को याद करते हुए कहा कि दिल्ली की तस्वीर बदलने में शीला जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. जिसे कांग्रेस पार्टी कभी नहीं भुलेगी.

समारोह में आए मुख्य अतिथियों में अरविंद सिंह लवली और दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कांग्रेस पार्टी को उन्हें दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए धन्यवाद दिया.

कार्यक्रम में पहुंचे जाकिर नगर के काउंसलर साहेब दानिश ने सुभाष चोपड़ा और लवली सिंह का धन्यवाद किया और सभी लोगों से अपील की वह कांग्रेस पार्टी को वापस सरकार में आने का मौका दें. जिससे बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी पर काम किया जा सके. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने दिल्ली को 10 से 15 साल पीछे ढकेल दिया है.

Intro:नई दिल्ली। औखला में कांग्रेस की और से पूर्व एसएलए आसिफ मौहम्मद खान ने कौमी एकता और भाईचारे का संदेश दिया और एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें औखला के लोग भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
(कृपया विजुअल्स और स्पीच खबर साथ लागायें जो पहले ही भेजी गई है)Body:धार्मिक सद्भावना समारोह में पूर्व एमएलए आसिफ खान ने लोगों को धन्यवाद का धन्यवाद किया जिस तरह से इतना बड़ा फैसला आने पर औखला निवासियों ने उसको बिना किसी झगड़े, बिना माहौल खराब किये इस फैसले को मानकर कोर्ट का ही सम्मन के साथ एक सद्भावना का संदेश दिया है उन्होने कहा कि सभी एकता के साथ रहें और अपना सही प्रतिनिधित्व चुने। आसिफ मौहम्मद खान ने कांग्रेस को पार्टी को चुने जाने को लेकर कहा कि यह पार्टी सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है । दिल्ली में जितना काम कांग्रेस ने किया है उतना किसी पार्टी ने नहीं किया... पूर्व सीएम शीला दिक्षित को याद करते हुए कहा कि दिल्ली की तस्वीर बदलने में शीला जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है जिसे कांग्रेस पार्टी कभी नहीं भुलेगी....
समारोह में आये मुख्य अतिथियों में अरविंद सिंह लवली और दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने भी कांग्रेस पार्टी को उन्हे दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लियो धन्यवाद दिया और इसे जनता का प्यार बताया....
कार्यक्रम में पहुंचे जाकिर नगर के काउंसलर शॉहेब दानिश ने सुभाष चौपड़ा और लवली सिंह का धन्यवाद किया और सभी लोगों से अपील की कि वह कांग्रेस पार्टी को वापस सरकार में आने का मौका दें जिससे बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी पर काम किया जा सके जोकि मौजूदा सरकार ने खत् करदी है उन्होने कहा कि हम आगे बढ़ने के बजाये 10 से 15 साल पीछे ढ़केल दिये गये हैं... इस रफ्तार को हमें वापस पकड़ना है और काम करना है...
Conclusion:मौके पर मौजूद प्रमुख अतिथि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, अरविंद सिंह लववी, मुकेश शर्मा और तनवीर आलम और कई अन्य लोग मौजूद रहे...
बाइट: आप पार्टी ने औखला में कोई काम नहीं किया है 5 सालों में एक सड़क तक ठीक से नहीं बनाई... केवल समय की बर्बादी की है और हम आगे बढ़ने के बजाये पीछे हो गये हैं...
शॉहेब दानिश (औखला काउंसलर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.