ETV Bharat / state

आरकेपुरम के पूर्व पार्षद ने गरीबों को बांटा सूखा राशन, कांग्रेस नेता प्रियंका सिंह भी रहीं मौजूद

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 10:00 PM IST

आरकेपुरम (RK Puram) के पूर्व पार्षद धर्मवीर सिंह (Former councilor of RK Puram) ने सैकड़ों लोगों को सूखा राशन वितरण किया. मौके पर दिल्ली कांग्रेस की उपाध्यक्ष (Vice President Delhi Congress) प्रियंका सिह और कई नेता मौजूद थे. पूर्व पार्षद धर्मवीर सिंह केजरीवाल पर घटिया राशन बांटने का आरोप लगाया.

आरके पुरम के पूर्व पार्षद
आरके पुरम के पूर्व पार्षद

नई दिल्ली: राजधानी में एक ओर कोरोना महामारी के चलते देश की राजधानी में लगे लॉकडाउन की वजह से लोगों की माली हालत बिगड़ चुकी है. वहीं हफ्ते दर हफ्ते लॉकडाउन बढ़ाये जाने से लोगों को दो वक्त की रोटी जुटानी भी मुश्किल पड़ गयी थी. हालांकि अब दिल्ली में लॉकडाउन खुल गया है, लेकिन लोगों की जिन्दगी पटरी पर आने में समय लगेगा.

इस मुश्किल घड़ी में तमाम राजनितिक पार्टियां और समाजसेवी गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. इसी क्रम में दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने दक्षिणी दिल्ली के आरकेपुरम में जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरित किया.

कांग्रेस ने गरीबों को बांटा सूखा राशन.

दिल्ली कांग्रेस के द्वारा सैकड़ों गरीब लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है. इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह के अलावा पूर्व पार्षद (Former councilor of RK Puram) व अन्य नेता भी मौजूद रहे. कांग्रेस नेता प्रियंका सिंह (Vice President Delhi Congress) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश एक मुश्किल समय से गुजर रहा है.

इसलिए हम सब का फर्ज है कि एक साथ आगे आकर गरीब और जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करें. ये समय राजनीति करने का नहीं है. वहीं केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व पार्षद धर्मवीर सिंह ने कहा इस मुश्किल घडी में राशन स्कूलों में सड़ रहा है और वो राशन गरीब जनता तक नहीं पहुंच रहा है.

ये भी पढ़ें- आदेश गुप्ता का पलटवार, मेयर की घोषणा को बताया साफ छवि की तैनाती

आरकेपुरम विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के लगभग सभी कार्यकर्ता पिछले डेढ़ महीने से रसोई चलाकर सूखा राशन वितरण कर एवं जरूरतमंदों की हर सम्भव मदद पहुंचाने का काम लगातार करते आ रहे हैं. कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी द्वारा गरीबों की मदद करने की प्रशंसा की तो वहीं केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. नेताओं ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के कई स्कूलों में अनाज को सड़ा दिया, लेकिन गरीबों को अनाज नहीं दिया और अब घटिया राशन गरीबों में बांट रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.