ETV Bharat / state

Former Air Force Officer Suicide: शादी के एक साल बाद पूर्व एयरफोर्स अधिकारी ने किया सुसाइड, आहत पत्नी ने भी दी जान

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 1:37 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 10:01 AM IST

राजधानी दिल्ली में पूर्व एयरफोर्स आधिकारी और उनकी पत्नी ने सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि पहले पति ने आत्महत्या की. उसके बाद पति की मौत से आहत होकर पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली. फिलहाल इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Former Air Force office Suicide
Former Air Force office Suicide

दिल्ली में पूर्व एयरफोर्स अधिकारी और उनकी पत्नी ने की आत्महत्या

नई दिल्ली: दिल्ली में पूर्व एयरफोर्स अधिकारी अजय पाल और उनकी पत्नी मोनिका ने आत्महत्या कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व अधिकारी की पत्नी ने कमरे में जाकर देखा कि पति बेसुध हालत में हैं, जिसके बाद वह अजय पाल को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पति की मौत की बात सुनकर आहत पत्नी मोनिका ने भी घर आकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर उनके कमरे में गई. हालांकि तब तक उनकी पत्नी की मौत हो गई थी. फिलहाल अजय पाल के आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस को घटना की जानकारी गुरुवार तड़के 4.30 बजे के करीब मिली. बताया गया कि अजय पाल और मोनिका की करीब एक साल पहले ही शादी हुई थी. यह भी सामने आया कि अजय पाल ने एयरफोर्स से रिजाइन दे दिया था.

पड़ोसियों ने बताया कि अजय ने रात को ही आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद उनकी पत्नी उन्हें अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दोनों के शव को सफदरजंग अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अजय के जीजा ने बताया कि इस बात की जानकारी रात को लगी थी, जिसके बाद वहां पहुंचे. आख़िरकार अजयपाल ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह का पता नहीं चल पाया है.

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः कार पर स्टंट कर रील बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई, 26 हजार का लगाया जुर्माना

वहीं, मृतका मोनिका के भाई भी इस हादसे से काफी दुखी हैं. उन्होंने बताया कि किसी ने फोन करके इस घटना की जानकारी दी. इस बारे में पता नहीं है कि आखिर इतनी बड़ी घटना कैसे हुई और दोनों ने क्यों आत्महत्या की. पुलिस ने बताया कि अजय पाल एयरफोर्स ऑफिसर थे और करीब एक साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने एक स्नैचर सहित पांच रिसीवर को दबोचा, 51 मोबाइल और लैपटॉप बरामद

Last Updated : Mar 3, 2023, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.