ETV Bharat / state

दिल्ली के जीबी रोड इलाके में फायरिंग, एक महिला और एक पुरुष को लगी गोली

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 6:55 PM IST

दिल्ली के जीबी रोड इलाके में मंगलवार को फायरिंग का मामला सामने आया है. इस घटना की वजह से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इसमें दो लोगों को गोली लगी हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गोली चलने वाले बदमाश मौके से फरार है.

जीबी रोड इलाके में हुई फायरिंग
जीबी रोड इलाके में हुई फायरिंग

नई दिल्ली: दिल्ली के जीबी रोड स्थित रेड लाइट एरिया पर रुपयों के लेकर हुए विवाद में तीन लड़कों ने मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े कोठे पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें कोठे पर काम करने वाली महिला और एक अन्य युवक गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गए. घायल महिला (30) और इमरान चौधरी (26) को पीसीआर की मदद से एलएनजेपी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां महिला की हालत नाजुक है.

शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि पैसों को लेकर आरोपियों का महिला से झगड़ा हुआ था. जिसके बाद इन्होंने गोली चलाई. फिलहाल स्थानीय पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ, क्राइम ब्रांच और अन्य टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब दो बजकर 20 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली कि जीबी रोड स्थित कोठा नंबर-52 पर तीन लड़कों ने कई राउंड फायरिंग कर दी है. सूचना मिलते ही जिला डीसीपी संजय कुमार सैन, एडिशल डीसीपी और कमला मार्केट थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचे. वहां पुलिस को महिला और इमरान जख्मी हालत में मिले. महिला के सीने और इमरान के कंधे पर गोली लगी थी. तुरंत दोनों घायलों को नजदीकी एलएनजेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

वहीं, क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. आसपास के लोगों की मानें तो फायरिंग की वारदात के बाद से सभी कोठो पर काम करनी वाली सेक्स वार्कर दहशत में हैं. तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला कि कोठा नंबर-52 की संचालिका महिला है. कल सोमवार दोपहर को तीन लड़के कोठे पर आए थे. महिला से बातचीत के दौरान इनकी पैसों को लेकर तू-तू मैं-मैं के बाद कहासुनी हो गई थी. बात इतनी बढ़ गई कि कहासुनी के दौरान एक लड़के ने पिस्टल निकालकर उस पर गोलियां बरसा दीं. एक गोली महिला और दूसरी गोली पास में खड़े युवक इमरान को लगी. इमरान भी कोठे पर काम करता है.

वारदात के बाद आरोपी पैदल ही अजमेरी गेट की ओर भाग गए. पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले हैं. उसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

नाबालिग लड़की को घर में घुसकर गोली मारने वाला पड़ोसी गिरफ्तारी ः वहीं, नंदनगरी थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की को घर में घुसकर गोली मारने की घटना सामने आई है. उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि सोमवार रात करीब 8:27 बजे नंद नगरी पुलिस स्टेशन में गोलीबारी की घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही नंदनगरी थाने के सएचओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पाया कि 16 साल की उम्र की एक नाबालिग को उसके पड़ोस में रहने वाले दोस्त कासिम ने गोली चला दी थी. पीड़िता को उसके परिवार के सदस्यों में जीटीबी अस्पताल में दाखिल कराया है. लड़की जीटीबी अस्पताल में निगरानी में है और उसकी हालत स्थिर है.

पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. आरोपी को पकड़ने के लिए आधा दर्जन टीम का गठन किया गया और आरोपी के ठिकानों में छापेमारी कर कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल लड़की और आरोपी काशिम में दोस्ती थी. आरोपी चाहता था कि लड़की उसके अलावा किसी और से बातचीत नहीं करें. इसी बात को लेकर दोनों में कुछ दिनों से झगड़ा हो रहा था. सोमवार देर शाम युवक कट्टा लेकर लड़की के घर पहुंचा इस दौरान दोनों के बीच एक बार फिर झगड़ा होने लगा और इसी झगड़े में आरोपी ने लड़की पर गोली चला दी. गोली लड़की के कंधे पर लगी है. इलाज के लिए उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: होली पर शराब तस्करों की बड़ी साजिश को ऐसे किया पुलिस ने नाकाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.